चम्पावत में धौन-द्यूरी सड़क का चल्थी से होगा मिलान, एनएच बंद होने पर हो सकेगा उपयोग

0
193

 चम्पावत : धौन-द्यूरी सड़क का विस्तार चल्थी तक होगा। इसके लिए लोनिवि ने एक करोड़ 22 लाख का स्टीमेट तैयार कर स्वीकृति के लिए भेज दिया है। मंजूरी मिलते ही सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। सड़क बनने के बाद जहां द़्यूरी से टनकपुर की दूरी 30 किमी कम हो जाएगी, वहीं एनएच बंद होने पर इस सड़क का उपयोग वैकल्पिक मार्ग के रूप में किया जा सकेगा। द्यूरी सड़क को चल्थी तक मिलाने के विभाग के इस निर्णय का क्षेत्र के लोगों ने स्वागत किया है। 

जिला मुख्यालय से करीब 30 किमी दूर द्यूरी तक धौन से पहले ही सड़क का कटान हो चुका है। ग्रामीण धौन-द्यूरी-सड़क का मिलान चल्थी तक करने की मांग लंबे समय से कर रहे हैं। सड़क का मिलान चल्थी तक न होने से ग्रामीण पांच किमी का लंबा सफर तय करने को मजबूर हैं। अब धौन-द्यूरी मोटर मार्ग को किलोमीटर 15 द्यूरी से राष्ट्रीय राजमार्ग चल्थी तक जोड़ा जाएगा। सड़क बनने के बाद द्यूरी गांव के लोगों को टनकपुर पहुंचने के लिए 30 किमी की दूरी कम तय करनी पड़ेगी। साथ ही एनएच बंद होने की दशा में इस मार्ग को वैकल्पिक मार्ग के रूप में भी उपयोग में लाया जाएगा।

लोनिवि ने आठ किमी लंबी सड़क के सर्वे का कार्य पहले ही पूरा कर लिया था। विभाग ने प्रथम फेज में पांच किमी सड़क कटान का स्टीमेट स्वीकृति के लिए विगत नौ जून को भेज दिया है। लोनिवि के कनिष्ठ अभियंता हेम पुनेठा  ने बताया कि मलबा आने के बाद राजमार्ग कई दिनों तक बंद रहता है। जिसे देखते हुए इस सड़क के निर्माण को प्राथमिकता दी गई है। शासन को प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है। स्वीकृति मिलते ही इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा। ग्रामीण हेम जोशी, दिनेश बोहरा, प्रवीण बोहरा, दीपक, हेम जोशी आदि ने विभाग के इस प्रयास की सराहना करते हुए आभार जताया है। कहा कि इस सड़क की मांग ग्रामीण लंबे समय से कर रहे थे। 

एलाइमेंट ठीक न होने से वाहनों के लिए बना है खतरा

द्यिूरी से अमोड़ी तक सड़क बनाने के लिए विधायक द्वारा रोड कटिंग का कार्य किया गया है। लेकिन रोड का एलाइमेंट ठीक नहीं है। आपदा में कटिंग की हुइ रोड भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जिस कारण वह अब आवागमन के लिए पूरी तरह से बंद हो गई है। अगर समय रहते प्रशासन मार्ग को ठीक करा देता तो छोटे वाहनों व बाइक के लिए यह रोड संचालित हो जाती।

LEAVE A REPLY