चम्पावत : चम्पावत-टनकपुर हाईवे चौथे दिन भी आवागमन के लिए सुचारु नहीं हो पाया है। सड़क खोलने का काम लगातार जारी है। कार्यदायी संस्था के अनुसार मौसम ठीक रहा तो आज देर शाम तक सड़क खुलने की संभावना है। लाइफ लाइन बंद होने से जिला मुख्यालय समेत लोहाघाट में जरूरी चीजों की किल्लत तेजी से बढ़ रही है।
सोमवार की सुबह स्वाला के पास पहाड़ी दरकने से एनएच बंद हो गया था। तीन दिन तक रुक-रुक कर पहाड़ी से मलबा व पत्थर गिरते रहे, जिससे सड़क खोलने के काम में तेजी नहीं आ सकी। बुधवार की रात से मलबा गिरने का सिलसिला बंद हो गया है, जिस कारण मलबा हटाने के काम में अब तेजी आ गई है। एनएच के ईई एलडी मथेला ने बताया कि मौसम ठीक रहा तो आज शाम छह बजे तक सड़क खोल दी जाएगी।
उधर तीन दिन से पहाड़ को आने वाले तेल के टैंकर और सब्जी वाहन टनकपुर में खड़े हैं। आपूर्ति न हो पाने से चम्पावत और लोहाघाट में जरूरी चीजों की किल्लत तेजी से बढ़ रही है। रोडवेज की बसें और टैक्सियां बाया देवीधुरा होते हुए जा रही हैं। बुधवार की शाम तहसीलदार ज्योति धपवाल ने स्वाला जाकर सड़क खोलने के लिए किए जा रहे कार्य की जायजा लिया।
मौसम विभाग ने अगले दो दिन बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना जताई है। अल्मोड़ा को छोड़ कुमाऊं के अन्य पांच जिलों को अच्छी बारिश मिल सकती है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि गुरुवार व शुक्रवार को नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर, पिथौरागढ़ व चम्पावत जिलों के अधिकांश व अल्मोड़ा जिले में कहीं कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। अल्मोड़ा को छोड़ अन्य जिलों में कहीं कहीं पर तीव्र बौछार के साथ भारी बारिश को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।