छात्रवृत्ति घोटाले में  चंपावत के समाज कल्याण अधिकारी पर चलेगा मुकदमा

0
183

उत्तराखंड में चंपावत के सहायक समाज कल्याण अधिकारी गोपाल सिंह राणा पर छात्रवृत्ति घोटाले के मामले में मुकदमा चलेगा। उन पर दशमोत्तर छात्रवृत्ति बांटने में अनियमितता का आरोप है। सचिव समाज कल्याण एल. फैनई ने उनके खिलाफ अभियोजन चलाए जाने की अनुमति दे दी है।

छात्रवृत्ति घोटाले की एसआईटी जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, विभागीय अधिकारी व कर्मचारी जांच के लपेटे में आते जा रहे हैं। कुछ दिन पूर्व ही छात्रवृत्ति घोटाले के मामले में विभाग के उपनिदेशक जगमोहन सिंह कफोला को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। अब चंपावत के समाज कल्याण अधिकारी गोपाल सिंह राणा के खिलाफ अभियोजन चलाने की अनुमति दे दी गई है।हाईकोर्ट की निगरानी में चल रही एसआईटी ने समाज कल्याण विभाग को प्राप्त शिकायतों पर बनबसा क्षेत्र के स्कूलों में छात्रवृत्ति की जांच की थी। जांच में शिक्षण संस्थान के संचालकों समेत सात लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ।सहायक समाज कल्याण अधिकारी को भी विभागीय स्तर पर निलंबित कर दिया गया था। इस बीच अभियोजन अधिकारी ने राणा के खिलाफ अभियोजन चलाने के लिए विभागीय अनुमति को लेकर पत्र लिखा था। इस पत्र पर सचिव ने अभियोजन की अनुमति दे दी।

 

LEAVE A REPLY