पुरुष वर्ग में केशव व महिला वर्ग में ममता ने लगाई सबसे तेज दौड़, चम्पावत में अमृत महोत्सव की धूम

0
189

चम्पावत : भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिले भर में अमृत महोत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को नेहरू युवा केंद्र एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा फ्रीडम रन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में चारों विकास खंडों की 75 ग्राम पंचायतों के खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। ओपन पुरूष वर्ग की छह किमी दौड़ में पहला स्थान केशव सिंह ने जबकि महिलाओं की तीन किमी दौड़ में ममता महर ने पहला स्थान प्राप्त किया।

दौड़ का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व वायु सेना अधिकारी मोहन चंद्र शर्मा, विशिष्ट अतिथि जिला क्रीड़ाधिकारी आरएस धामी, जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतीक जोशी, जिला पर्यटन अधिकारी लता बिष्ट द्वारा किया गया। पुरुष ओपन वर्ग की दौड़ में केशव सिंह प्रथम, नितिन गहतोड़ी द्वितीय, अनिकेत पटवा तृतीय, दीपक रावत चतुर्थ, चेतन बोरा पंचम, अजय महर छठे, सूरज महर सातवें, कमल रावत आठवें, सूरज सिंह मेहता नवें पंकज बोहरा दसवें स्थान पर रहे। महिला ओपन वर्ग में ममता महर प्रथम, संगीता जोशी द्वितीय, नीतू गोस्वामी तृतीय, साक्षी गोस्वामी चतुर्थ, अंजली पंचम, पायल छठे, अंकिता सिंह सातवें, रुपाली भट्ट आठवें, पुष्पा सामंत नवें और दिया भंडारी दसवें स्थान पर रही। पहले तीन स्थान पर रहे महिला एवं पुरूष प्रतिभागियों को युवा कल्याण विभाग द्वारा ट्रैक सूट प्रदान की गई। जिला युवा अधिकारी आशीष पाल ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया। प्रतियोगिता के संचालन में खेल विभाग, युवा कल्याण विभाग, चिकित्सा विभाग एवं पुलिस विभाग के कर्मचारियों ने सहयोग किया।

कार्यक्रम के दौरान युवा कल्याण अधिकारी बीएस रावत, उप क्रीड़ा अधिकारी चंदन बिष्ट, जिला खेल समन्यवक प्रदीप बोरा, नेहरू युवा केन्द्र के महेश चंद्र भट्ट, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सुनील दत्त जोशी, अंकित कुमार, अमरनाथ पटवा, संजना महर, मुन्ना राय, त्रिलोचन जोशी, जीवन जोशी, भुवन तथा पुलिस प्रशासन से कोतवाल शांति कुमार गंगवार, यातायात प्रभारी पीतांबर दत्त भट्ट, उपनिरीक्षक च्योति प्रकाश, सुरेंद्र सिंह खड़ायत, राम सिंह राणा, कांस्टेबल राहुल राणा, मनोज पंत आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY