प्रशासन ने अलीगढ़ से पैदल लोहाघाट आ रहे 11 युवकों को किया क्वारंटीन

0
256

अलीगढ़। अलीगढ़ से पैदल लोहाघाट आ रहे 11 युवकों को प्रशासन ने मेडिकल जांच के बाद क्वारंटीन के लिए भेज दिया है। आज अलीगढ़ के एक होटल में काम करने वाले चोमेल क्षेत्र के 11 युवा पैदल ही अपने घरों की ओर आ रहे थे।

इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि कुछ युवक पैदल मानेश्वर से लोहाघाट की ओर आ रहे हैं। सूचना पर एसओ मनीष खत्री ने मानेश्वर जाकर उन युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोहाघाट भेजा। जहां पर एसडीएम आरसी गौतम भी पहुंच गए।

सभी युवकों का मेडिकल परीक्षण किया

एसडीएम ने बताया कि सभी युवकों का मेडिकल परीक्षण किया गया है। अब इनको 14 दिन के लिए क्वारंटीन कर दिया गया है। एसडीएम ने कहा कि अगर निर्देशों का पालन नहीं किया गया तो कानूनी कार्रवाई होगी।

एसडीएम ने बताया कि इसके लिए आशा और आंगनबाड़ी वर्कर्स को ड्यूटी दे दी गई है। इधर, अलीगढ़ से आये युवक हरीश सिंह, बलवंत सिंह, आनंद सिंह, भरत सिंह, दीपक सिंह ने बताया कि वह 29 फरवरी से कभी वाहन से आये और कभी पैदल। टनकपुर से पूरा पैदल ही चले।

LEAVE A REPLY