बाइक की टंकी में चरस लेकर जा रहा युवक गिरफ्तार

0
147

चम्पावत। कोतवाली पुलिस व एसओजी ने एक चरस तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से दो किलो 506 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी चरस को बाइक की टंकी में छिपा कर ले जा रहा था। एसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में पुलिस का मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। इसी के तहत कोतवाली पुलिस व एसओजी ने मुखबिर खास की सूचना पर मंगलवार को चल्थी में लाधिया नदी पर बने अस्थाई पुल से बाइक यूके06/8905 से जा रहे शाहरुख अली पुत्र कौसर अली निवासी गोटिया वार्ड नंबर 11, नूरी मस्जिद के पास, खटीमा, जनपद उधम सिंह नगर को गिरफ्तार किया। उसके पास से दो किलो 506 ग्राम चरस बरामद हुई। उसके खिलाफ धारा 8/20/32/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी ने बताया कि वह इस चरस को खेतीखान क्षेत्र से सस्ते दामों में खरीदकर खटीमा व अन्य मैदानी क्षेत्रों में ऊंचे दामों में बेचने जा रहा था। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने बाइक की तेल की टंकी को दो हिस्सों में बांट रखा था और एक में चरस भर कर ले जा रहा था। पुलिस टीम में एसएसआई सुरेंद्र खड़ायत, चल्थी चौकी प्रभारी सोनू सिंह, एसओजी कांस्टेबल मनोज बैरी, दीपक प्रसाद, कांस्टेबल चल्थी चौकी भुवन वर्मा, दुर्गानाथ एचपीयू, तुलसी प्रसाद, कांस्टेबल गिरीश पाटनी कोतवाली, कांस्टेबल भुवन पांडेय सर्विलांस शामिल रहे।

LEAVE A REPLY