मलबा आने से बंद हुआ चम्पावत-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग, मलबे के बीच में फंसी कार

0
206

चंपावत। मंगलवार की सुबह से जिले में हो रही बारिश से एक बार फिर जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। चम्पावत-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर धौन-स्वाला के बीच पहाड़ी का एक हिस्सा दरक कर सड़क पर आ गया, जिससे वाहनों का आवागमन बंद हो गया है। सुबह 7: 40 बजे से सड़क खोलने का काम जारी है। जाम लगने से सड़क के दोनों ओर दर्जनों वाहनों में सैकड़ों यात्री फंस गए हैं। एनएच पर कई अन्य जगहों पर भी मलबा गिर रहा है। धौन में मलबे के बीच एक कार फंस गई है। हालांकि कार में कोई यात्री नहीं है। इधर दो दिन से बंद जिले की एक दर्जन से अधिक ग्रामीण सड़कें अभी भी बंद चल रही हैं।

सोमवार की दोपहर बाद जिले में बारिश का सिलसिला थम गया था, लेकिन मंगलवार की सुबह आठ बजे से फिर से मूसलधार बारिश शुरू हो गई। धौन-स्वाला के बीच जबर्दस्त भू-स्खनन हुआ है। यहां अभी भी मलबा गिर रहा है। धौन के पास मलबे में एक कार फंस गई। चल्थी पुलिस के अनुसार कार में कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं है। धौन के पास मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया गया है, लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण काम में तेजी नहीं आ पा रही है।

एनएच पर फंसे यात्रियों के वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर खड़ा किया जा रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से टनकपुर के ककरालीगेट और चम्पावत में वाहनों को रोक दिया गया है। लोहाघाट-पिथौरागढ़ मार्ग पर बापरू, तल्ली बाराकोट एवं भारतोली के पास भी मलबा गिरा है। इधर दो दिन से बंद जिले की एक दर्जन से अधिक ग्रामीण सड़कें अभी भी सुचारू नहीं हो पाई हैं। मंगलवार की सुबह मैदानी क्षेत्र टनकपुर में भी सुबह पांच बजे से छह बजे तक मूसलधार बारिश हुई। अभी यहां बारिश रुकी गई है, लेकिन आसमान बादलों से ढ़का हुआ है।

LEAVE A REPLY