चम्पावत। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर जहां पूरा प्रदेश लॉकडाउन कर दिया गया है, वहीं प्रदेश की लाइफ लाइन टनकपुर पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में चल रहे ऑल वेदर रोड निर्माण का कार्य अनवरत जारी रहेगा। मंगलवार को मीडिया से बातचीत में डीएम एसएन पांडे ने स्पष्ट कहा कि यह पहाड़ के दो जिलों की मुख्य लाइफलाइन है। इस लिहाज से ऑल वेदर रोड का कार्य किसी भी सूरत में बंद नहीं किया जाएगा।
डीएम ने कहा कि एनएच व कार्यदायी कंपनी को निर्देश दिए गए हैं कि वह कार्य में तेजी लाएं और तय समय पर कार्य पूरा करें। वहीं कोरोना वायरस के संक्रमण व लॉक डाउन को देखते हुए एक जगह श्रमिकों को कार्य पर न लगाएं। जगह-जगह उनके कार्य का विभाजन करें और श्रमिकों के खानपान की पूरी व्यवस्था करें। जिससे उनको किसी प्रकार की दिक्कत न हो।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को भी निर्देश दिए कि वह समय-समय पर श्रमिकों के स्वास्थ्य की जांच भी करें। जिससे कोई भी श्रमिक कोरोना से संक्रमित न होने पर पाए। डीएम पांडे ने कहा कि दैनिक आवश्यक सेवाओं एवं वस्तुओं की आपूर्ति से संबंधित दुकानें जनपद में प्रातः 07 बजे से 10 बजे तक ही खुली रहेगी। इसी समय जनपद के बैंक, एटीएम भी खुले रहेंगे तथा बैंक आवश्यकतानुसार ही कर्मचारियों को कार्यालय में बुलाएगा। उन्होंने बताया कि 10 बजे बाद केवल उन्हीं व्यक्तिगत वाहनों के आवागमन को छूट रहेगी जो वास्तिविक रूप से मरीज को ला एवं ले जा रहे होंगे। उन्होंने कंपनियों एवं निर्माण इकाईयों के प्रबन्धकों को कंपनियों एवं निर्माण इकाइयों में श्रमिकों के प्रवेश करने के बाद उनके भोजन तथा प्रवास की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही जहा कहीं निर्माण कार्य गतिमान है, वहा पर संबंधित मजदूरों की सुरक्षा एवं समुचित खान-पान तथा स्थल पर ही प्रवास की व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित ठेकेदारों को दिए।
प्रत्येक श्रमिक को मिलेगा खाद्यान्न
लॉकडाउन में प्रतिदिन रोजी रोटी की व्यवस्था करने वाले श्रमिकों को खासी दिक्कत हो रही है। इस दिक्कत को देखते हुए डीएम एसएन पांडे ने पूति विभाग को प्रत्येक तहसील वार 500-500 पैकेट बनाने के निर्देश दिए हैं। एक पैकेट में पांच-पांच किग्रा आटा-चावल व दो किग्रा दाल दी जाएगी। जो श्रमिक काम पर नहीं जा पा रहे हैं प्रशासन उनको घर-घर राशन पहुंचाएगा।