चम्पावत। जनपद में कोरोना का प्रभाव एक बार फिर से बढ़ने लगा है। लोहाघाट में नायब तहसीलदार तो टनकपुर बनबसा में एक महिला पुलिस कर्मी समेत पांच कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एसडीएम आरसी गौतम के मुताबिक नायब तहसीलदार विजय गोस्वामी का पूर्व में एंटीजन टेस्ट किया गया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट नॉर्मल आई थी। बाद में उन्हें हल्के बुखार की शिकायत हुई तो उनका आरटीपीसीआर सैंपल जांच के लिए हल्द्वानी भेजा गया। उप जिला अस्पताल के चिकित्साधीक्षक डॉ. जुनैद कमर ने बताया कि रविवार देर शाम आई रिपोर्ट में नायब तहसीलदार कोरोना पॉजिटिव पाए गए। डॉ.जुनैद ने बताया कि नायब तहसीलदार को आइसोलेट कर दिया गया है। इधर एसडीएम आरसी गौतम ने बताया कि नायब तहसीलदार के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद तहसील और एसडीएम कार्यालय परिसर को सैनिटाइज कराया जा रहा है। साथ ही सभी कर्मचारियों की कोरोना जांच कराई जाएगी।
उधर, बनबसा थाने की महिला पुलिस कर्मी समेत टनकपुर और बनबसा के पांच लोग और कोरोना संक्रमित मिले हैं। सभी संक्रमितों को आइसोलेट किया गया है।चिकित्साधिकारी डॉ. मोहम्मद उमर के मुताबिक 27 नवंबर को संयुक्त चिकित्सालय में की गई आरटीपीसीआर सैंपलिंग की रिपोर्ट में बनबसा थाने की महिला पुलिस कर्मी और एक अन्य व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं टनकपुर के तीन व्यक्तियों की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि पांचों संक्रमितों को आइसोलेट कर दिया गया है।