सीएम रावत पहुंचे चम्पावत, विभिन्न विकास योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

0
216

चम्पावत। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत शनिवार सुबह चम्पावत दौरे पर पहुंच गए हैं। चम्पावत पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने सीएम का भव्‍य स्‍वागत किया। वर‍िष्‍ठ कार्यकर्ताओं ने हाथ जोड़कर सीएम का अभिवादन क‍िया। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत शनिवार को 10:23 बजे फोर्ती गांव के खेल मैदान में बने हेलीपैड पहुंचे। चम्पावत पहुंचने पर विधायक कैलाश गहतोड़ी, पूरन फर्त्याल, कमिश्नर अरविंद ह्यांकी, डीआईजी अजय रौतेला, डीएम एसएन पांडेय, एसपी लोकेश्वर सिंह समेत जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय समेत कई नेताओं ने स्वागत किया। सीएम को लोहाघाट में ग्रोथ सेंटर का उद्घाटन करना है। इस दौरान वह विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। पूर्व तय कार्यक्रम के अनुसार सीएम को राजकीय पशु प्रजनन केंद्र नरियाल गांव का दौरा भी करना है।

इन योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

  • देवीधार मेला क्षेत्र में परिक्रमा पथ निर्माणः 50 लाख
  • रीठा साहिब की सुरक्षा के लिए बाढ़ सुरक्षाः 366 लाख
  • ग्राम बोतड़ी की बाढ़ सुरक्षा योजना 195 लागत
  • ललुवापानी-बनलेख मोटर मार्ग से नघान मोटर मार्ग 203 लाख
  • टुनकांडे पेयजल योजना 48.69 लाख
  • नौमाना पेयजल योजना 39.15 लाख
  • लोहाघाट बाजार से फोर्ति तक मोटर मार्ग का निर्माण 245.02 लाख
  • बनबसा से आंतरिक संपर्क मार्ग में सीमेंट कंक्रीट इंटरलाकिंग टाइल 181.68 लाख
  • बनबसा के विभिन्न ग्राम सभाओं में सीमेंट कंक्रीट इंटरलाकिंग टाइल 280 लाख
  • भरछाना सो मौड़ी मिलान के मार्ग निर्माण 160 लाख
  • पल्सो से कलजाख तक मोटर मार्ग सुधारीकरण 60 लाख
  • सेलाखोला हरिजन बस्ती से रौपा-रौखेत तक सीसी मार्ग 35 लाख की

इन योजनाओं का करेंगे लोकार्पण

  • एबट माउंट का विकास 495 लाख
  • मनिहारगूंठ सेलानी गूंठ पेयजल योजना 336.35 लाख
  • सप्तेश्वर जल विद्युत परियोजना की रिपेयरिग 64.93 लाख
  • जिला अस्पताल में आक्सीजन सप्लाई सिस्टम 41.63 लाख
  • लोहाघाट में ग्रोथ सेंटर का निर्माण 41.40 लाख
  • चम्पावत बीडीओ आवास पर टाइप चार का आवास निर्माण 35 लाख
  • एडी गुरौली से नरसिंहडांडा मोटर मार्ग का निर्माण 177.93 लाख

विद्यालयी शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय साथ

चम्पावत जिले के दौरे पर पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ विद्यालयी शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय भी शामिल रहे। शनिवार सुबह देहरादून से मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से दिनेशपुर राजकीय इंटर कालेज मैदान में बने हेलीपैड पर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय को साथ लेकर सुबह नौ बजकर 56 मिनट पर लोहाघाट के लिए उड़ान भरी।

LEAVE A REPLY