हैलो मैं सीएम तीरथ सिंह रावत बोल रहा हूं, आपका स्वास्थ्य कैसा है, आपको समय पर दवाएं मिल रही हैं क्या? डॉक्टर और कंट्रोल रूम से आपको कितनी बार कॉल आ रहे हैं, कोई और समस्या है तो बताइए…। कुछ इसी अंदाज में सीएम तीरथ सिंह रावत ने सोमवार को चम्पावत कोविड कंट्रोल रूम पहुंचकर मरीजों को फोन कर उनका हाल जाना। साथ ही उन्हें मिल रही सुविधाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी हासिल की। जिला अस्पताल के निरीक्षण के बाद सोमवार को सीएम विकास भवन स्थित कोविड कंट्रोल रूप पहुंचे। कंट्रोल रूम की व्यवस्थाओं पर सीएम ने बेहद खुशी जताई और वहां तैनात कर्मियों की खूब सराहना की। साथ ही उनसे होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड मरीजों के मोबाइल नंबर हासिल कर फोन भी किए। सीएम कहा कि इसी प्रकार जी-जान से जुटकर ही कोरोना महामारी को हराया जा सकता है।
पीपीई किट पहन कर कोविड मरीजों से मिले सीएम
चम्पावत। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। सीएम और सांसद अजय टम्टा पीपीई किट पहन कर कोविड केयर सेंटर में गए, जहां उन्होंने कोरोना संक्रमित मरीजों का हालचाल जाना। सीएम ने कहा कि डॉक्टर समेत सभी मेडिकल स्टाफ जी जान से कोरोना के साथ जंग लड़ रहे हैं। उन्होंने इस कार्य के लिए सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों की पीठ थपथपाई। उन्होंने मरीजों से अस्पताल से मिल रही दवाईयों, भोजन आदि के बारे में जानकारी हासिल की। पीएमएस डॉ.आरके जोशी ने सीएम को अस्पताल की व्यवस्थाओं की जानकारी दी। उन्होंने कोविड सेंटर में सेवा में जुटे चिकित्सकों और अन्य स्टाफ की सराहना की।