राज्य स्थापना दिवस पर पांच शिक्षकों को ‘भक्त दर्शन’ पुरस्कार से नवाजा जायेगा: डॉ धन सिंह रावत

0
503

देहरादून। उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने आज विधानसभा स्थित सभा कक्ष में उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली। जिसमें निर्णय लिया गया कि राज्य के प्रख्यात शिक्षाविद्, समाजसेवी व राजनेता स्व. भक्त दर्शन के सम्मान में उच्च शिक्षा के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में बेहत्तर कार्य करने वाले पांच शिक्षकों को राज्य स्थापना दिवस के मौके पर ‘भक्त दर्शन’ पुरस्कार से नवाजा जायेगा। यह पुरस्कार वर्ष 2019-20 के लिये दिया जायेगा जबकि वर्ष 2020-21 व उसके बाद के पुरस्कार आगामी वर्षों में डाॅ. भक्त दर्शन की जयंती पर फरवरी माह में दिये जायेंगे।

बैठक में नये शिक्षा सत्र प्रारम्भ किये जाने, नये पीजी काॅलेजों की स्थापना, राज्य सेक्टर व रूसा के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति, महाविद्यालयों में नेटवर्क सुविधा सहित नई शिक्षा नीति पर चर्चा की गई। बैठक के उपरांत विभागीय मंत्री डाॅ. रावत ने बताया कि राज्य के सभी 105 महाविद्यालयों में प्राचार्यों के शत-प्रतिशत पद भर दिए हैं जबकि शिक्षकों की 92 फीसदी पदों पर तैनाती की जा चुकी है, जिसमें संविदा एवं अतिथि शिक्षक भी शामिल है। उन्होंने बताया कि नया शिक्षा सत्र प्रारम्भ होने से पूर्व महाविद्यालयों में शत-प्रतिशत शिक्षकों की तैनाती कर दी जायेगी। विभागीय मंत्री डाॅ रावत ने निदेशक उच्च शिक्षा को शेष 350 पदों पर आयोग को अधियाचन भेजने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने ऐसे महाविद्यालयों में फैकल्टी की तैनाती करने के निर्देश भी दिये ताकि संबंधित महाविद्यालयों में शीघ्र स्ववित्त पोषित पाठ्यक्रम संचालित किये जा सकेंगे।

सभी राजकीय महाविद्यालयों में इनकी ऑनलाइन स्टडी हेतु नेटवर्क कनेक्टीविटी सुनिश्चित किये जाने के निर्देश भी डाॅ. रावत ने बैठक में दिये, उन्होंने बताया कि नवरात्रों के मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा इसका विधिवत उद्घाटन डोईवाला या रायपुर महाविद्यालय से किया जायेगा। वहीं डाॅ. रावत ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि 30 अक्टूबर तक विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम जारी करें। उन्होंने बताया कि भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ही प्रदेश में शिक्षण संस्थानों को खोला जायेगा। वहीं विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में चल रहे निर्माण कार्यों के लिए शासन स्तर पर स्वीकृत शेष धनराशि यथासमय जारी करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।

बैठक में प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा आनंद बर्द्धन, सलाहकार रूसा प्रो. एम.एस.एम रावत, प्रो. के.डी. पुरोहित, निदेशक आईटीडीए अमित सिन्हा, निदेशक उच्च शिक्षा डॉ कुमकुम रौतेला, संयुक्त सचिव एम.एम.सेमवाल, नोडल रूसा डाॅ0 रचना नौटियाल, उप निदेशक उच्च शिक्षा डाॅ.ए.एस. उनियाल,, सहायक निदेशक प्रो. जी.सी. गोस्वामी, डाॅ. दीपक पांडेय, डाॅ. विनोद कुमार, उप सचिव एस.एस.त्रिपाठी, अनुसचिव ब्योमकेश दुबे सहित अन्य कई अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY