अंक‍िता का पर‍िवार अंत‍िम संस्‍कार के ल‍िए माना , श्रीनगर में मोर्चरी के बाहर द‍िखा जन आक्रोश

0
109

देहरादून: भाजपा नेता के बेटे के र‍िसार्ट की रिसेप्‍शनिस्‍ट अंक‍िता भंडारी का शव शन‍िवार रात से श्रीनगर गढ़वाल स्‍थ‍ित मोर्चरी में रखा गया। रव‍िवार को मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने अंक‍िता के प‍िता वीरेंद्र भंडारी से बात की। इसके बाद पर‍िवार देर शाम को अंत‍िम संस्‍कार के ल‍िए माना। वहीं अंक‍िता को न्‍याय द‍िलाने की मांग कर रहे काफी संख्‍या में मौजूद लोग में आक्रोश द‍िखा।

आइटीआइ घाट में अंत‍िम संस्‍कार

मेडि‍कल कालेज की मोर्चरी से अंक‍िता के शव के ल‍िए खड़ी एंबुलेंस को लोगों ने घेर ल‍िया। हालांक‍ि भारी पुल‍िस बल ने लोगों को क‍िसी तहर रास्‍ते से हटाया।अंक‍िता के शव को अंत‍िम संस्‍कार के ल‍िए के ल‍िए आइटीआइ घाट ले जाया गया। जहां अंत‍िम संस्‍कार क‍िया गया।

जमानत याचिका पर सुनाई कल
बहुचर्चित अंकिता हत्याकांड के आरोपितों ने कोटद्वार में सिविल कोर्ट परिसर में जमानत याचिका दायर की है। 28 सितंबर को उनकी याचिकाओं पर सुनवाई होगी। लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र के अंतर्गत गंगाभोगपुर स्थित वनन्तरा रिसोर्ट में कार्यरत 19 वर्षीय अंकिता भंडारी की हत्या कर दी गई थी। मामले में पुलिस ने रिसार्ट मालिक पुलकित आर्य, प्रबंधक सौरभ भाष्कर व सहायक प्रबंधक अंकित (पुलकित) गुप्ता को गिरफ्तार कर दिया। तीनों वर्तमान में पौड़ी जेल में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं। हत्याकांड में आरोपित तीनों आरोपितों ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में अलग-अलग जमानत याचिकाएं दाखिल की हैं। 28 सितंबर को न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी) की अदालत में उनकी याचिकाओं पर सुनवाई की जाएगी।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया दुखद
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने अंकिता भंडारी के पिता वीरेंद्र भंडारी से फोन पर बात कर संवेदना व्‍यक्‍त की। कहा क‍ि इस दुखद घटना से पूरी भारतीय जनता पार्टी दुखी है। हर प्रकार से पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है । पूरा भाजपा परिवार व मुख्‍यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस दुखद घड़ी में हर क्षण उनके परिवार के साथ हैं।

वकील नहीं करेंगे हत्यारोपितों की पैरवी

कोटद्वार में बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ता अंकिता भंडारी हत्याकांड के आरोपितों की पैरवी नहीं करेंगे। साथ ही अंकिता के स्वजन को न्याय दिलाने के लिए न्यायालय में हरसंभव सहयोग करेंगे। रविवार को बार एसोसिएशन की बैठक में यह फैसला किया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय पंत ने कहा कि अंकिता हत्याकांड उत्तराखंड को शर्मसार करने वाली घटना है।

जघन्य अपराध करने वालों को समाज में कोई जगह नहीं
इस जघन्य हत्याकांड ने प्रदेश की जनता को झकझोर दिया है। इस प्रकार के जघन्य अपराध के लिए समाज में कोई जगह नहीं है। कहा कि सभी को मिलकर अंकिता के स्वजन को इंसाफ दिलाने के प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन हत्याकांड के दोषियों की पैरवी नहीं करेगा। इस मौके पर प्रवेश रावत, रश्मि चंदोला, जसवीर राणा, सुनील डोबरियाल, प्रकाश नेगी, आशुतोष कंडवाल, रजनीश रावत, सागर बिष्ट, विकास कुमार, सुनील नेगी, अमित बडोला, सुनील खत्री मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY