अंडर-23 के क्रिकेटर चेतन पर बीसीसीआई ने लगाया दो साल का बैन

0
147
Bcci Ban Under-23 cricketer chetan raturi For two years after Document Fraud


देहरादून। बीसीसीआई ने उत्तराखंड क्रिकेट टीम (अंडर-23) के चेतन रतूड़ी के दस्तावेज में गड़बड़ी पाए जाने पर उनके खेलने पर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया है। अब वह दो सीजन तक बीसीसीआई का कोई भी घरेलू मैच नहीं खेल पाएंगे।
बीसीसीआई उपाध्यक्ष की ओर से क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) को इस संबंध में ई-मेल से जानकारी दे दी है। इसमें बताया गया कि चेतन रतूड़ी कुछ वर्ष पूर्व उत्तर प्रदेश की टीम से खेल चुके हैं।

उस दौरान उन्होंने खुद को मेरठ का बताते हुए जन्म प्रमाणपत्र जमा कराया था। वर्ष 2019-20 सीजन में उन्होंने उत्तराखंड की टीम से खेलने के लिए चमोली जिले से जन्म प्रमाणपत्र जमा कराया है। दो अलग-अलग राज्यों का जन्म प्रमाणपत्र जमा कराना गलत है। बीसीसीआई ने सीएयू को चेतन के खिलाफ लगाए गए प्रतिबंध की जानकारी दे दी है।

चेतन रतूड़ी के जन्म प्रमाणपत्र दो अलग-अलग राज्यों के मिले हैं। जिसकी वजह से उन्हें दो साल के लिए बीसीसीआई टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है।
-महिम वर्मा, उपाध्यक्ष बीसीसीआई एवं सचिव सीएयू

LEAVE A REPLY