देहरादून । बीसीसीआई अंडर-23 वन-डे ट्रॉफी में गोवा ने उत्तराखंड को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी है। उत्तराखंड की बल्लेबाजों ने एक बार फिर प्रशंसकों को निराश किया। अवनीश की अर्धशतकीय पारी को छोड़ दें तो कोई बल्लेबाज सम्मानजनक पारी नहीं खेल सका। टीम पूरे 50 ओवर भी खेल नहीं सकी और महज 164 रनों पर सिमट गई। उत्तराखंड की यह लगातार दूसरी हार है।कसिगा क्रिकेट ग्राउंड में हुए मुकाबले में उत्तराखंड की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। सलामी बल्लेबाज राजेश तंगरी शून्य पर आउट हुए। आर्यन शर्मा भी 16 रन पर पवेलियन लौट गए। अवनीश सुधा ने अजीत सिंह रावत के साथ मिलकर टीम को संभाल और स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाया। अजीत 31 रन पर विकेट गवां बैठे।
अवनीश ने अर्धशतक जड़ा, लेकिन वो भी 78 रन की पारी खेलकर आउट हुए। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। विजय शर्मा 6, हिमांशु बिष्ट 1, हर्मन सिंह शून्य, अग्रिम तिवारी 1, प्रदीप चमोली 2, निखिल कोहली शून्य पर आउट हो गए। पूरी टीम 38.5 ओर में 164 रन ही बना सकी। गोवा की तरफ से धीरज यादव ने 4, निखिल सुरलकेर ने 3, विशंबर, वेदांत नायक ने एक-एक विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोवा टीम के सलामी बल्लेबाज वैभव गोवेकर (12) का शुरुआती ओवर में विकेट गिरकर पहला झटका लगा, लेकिन इसके बाद इशान गडेकर व कश्यप उदय कुमार ने क्रीज पर टिककर उत्तराखंड के गेंदबाजों की जमकर क्लास ली। दोनों ने अर्धशतक जड़े। कश्यप 59 के स्कोर पर आउट हुए। इशान ने 70 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। सुयश भी नाबाद 8 रन बनाकर लौटे। उत्तराखंड की तरफ से अग्रिम तिवारी, आर्यन शर्मा ने एक-एक विकेट लिया।
रोमांचक मुकाबले में दो रन से जीता सौराष्ट्र
सौराष्ट्र व त्रिपुरा के बीच हुए मैच में रोचक भिड़ंत देखने को मिली। सौराष्ट्र की ओर से दिए 180 रनों के लक्ष्य का गेंदबाजों ने बखूबी बचाव किया। सौराष्ट्र के गेंदबाजी आक्रमण के सामने त्रिपुरा की टीम लक्ष्य के करीब पहुंचते-पहुंचते मैच गवां बैठी। करीबी मुकाबले में सौराष्ट्र ने महज दो रन से मैच जीत लिया।
अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी में खेले गए मुकाबले में सौराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी की। शुरुआती बल्लेबाजों ने खासा निराश किया। हार्विक देसाई शून्य, केविन जिवरजनी 17, विश्वराज 8, तरंग गोहेल 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे। यश पारेख ने 33, अभल करेथा ने 28, पार्थ ने 49 रनों का योगदान दिया। पटेलभाई 14, दीपराज 3, देवांग 1, प्रणव शून्य रन पर आउट हुए। पूरी टीम 47.3 ओवर में 180 रन ही बना सकी। त्रिपुरा के अभिजीत सरकार ने 5, जे अरुण कुमार, चंदन राय ने 2-2 व विक्रम देवनाथ ने 1 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी त्रिपुरा की टीम के सलामी बल्लेबाज सम्राट शून्य, विक्रम दास 5 रन पर आउट हुए। अरूप दत्ता ने जे अरुण कुमार के साथ मिलकर अहम साझेदारी की। अरूप 34 रन व अरुण कुमार 58 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलकर पवेलियन लौटे। इसके बाद सौराष्ट्र के गेंदबाजों ने धीरे-धीरे मैच पकड़ में लेना शुरू किया।
दीपायन 6, शुभम 1, श्याम शकील 16 रन पर आउट हुए। विक्रम देबनाथ व चंदन राय ने टीम को लक्ष्य के करीब ला दिया। दोनों ने 22-22 रनों की पारी खेली। उनके आउट होते ही अभिजीत शून्य पर आउट हुए और पूरी टीम 178 रनों पर ऑलआउट हो गई। सौराष्ट्र की तरफ से प्रणव ने 3, देवांग, दीपराज सिन्हा ने 2-2, पार्थ, पटेलभाई, केविन ने 1-1 विकेट लिया। विज्ञापन