अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा,नशे की लत को पूरा करने के लिए बन गए चोर।

0
83
देहरादून पुलिस ने देहरादून में चोरी की दस मोटर साइकिलों के साथ पुलिस ने चार चोरों को गिरफ्तार किया है। देहरादून, हरिद्वार और बिजनौर से आरोपियों ने ये मोटरसाइकिल चोरी की थी। ये पूरा एक गिरोह है,,, जिसमें कई लोग मिलकर काम करते हैं। पहले ये बाइकों की रेकी किया करते हैं और उसके बाद मौका पाकर बाइकों की चोरी करते थे। इनका मुख्य टारगेट घरों व दुकानों के बाहर खड़ी बाइकें होती थी।
देहरादून पुलिस ने राज्य में कई जगहों पर वाहन चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है।ये अब तक कई वाहनों की चोरी कर चुके हैं।पुलिस ने गिरोह के  4 सदस्यों को 10  वाहनों के साथ गिरप्तार किया है।गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश भी पुलिस कर रही है।
देहरादून में बाइक चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इस साल अभी तक 100 वाहन चोरी की घटनाएं दर्ज हो चुकी हैं,,, जिनमें से पुलिस 63 घटनाओं का अनावरण भी कर चुकी है।
एसएसपी देहरादून योगेंद्र रावत ने बताया कि- चोर बाइकों को अलग-अलग जगहों से चोरी किया करते थे और किसी एक जगह पर इन्हे रख देते थे। ग्राहक मिलने पर बाइकों को बेचा जाता था। आरोपियों ने बताया की अपना शौक पूरा करने और नशा करने के लिए पुरानी मोटरसाइकिल चुराया करते थे।
– योगेंद्र रावत, एसएसपी देहरादून

LEAVE A REPLY