मानसून की सक्रियता बढ़ने से सोमवार देर रात से मंगलवार को पूरे दिन राजधानी दून के साथ पहाड़ी जिलों में झमाझम बारिश हुई। इससे पिछले कई दिनों से गर्मी से जूझ रहे लोगों ने राहत की सांस ली।
मौसम विभाग ने अगले 24 घटों में अल्मोड़ा, नैनीताल व पिथौरागढ़ आदि जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है। देहरादून में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। चमोली जनपद में मंगलवार देर रात से हो रही बारिश जारी है, बारिश से मौसम में ठंडक आ गई है। जनपद में बदरीनाथ हाइवे सुचारू है। वहीं 21 संपर्क मार्ग मलबा आने से अवरुद्ध पड़े हैं।
दून में चौराहे हुए लबालब
जोरदार बारिश से मंगलवार को राजधानी दून का मिजाज पूरी तरह बदल गया। महाराजा अग्रसेन चौक, दिलाराम चौक, कनक चौक, घंटाघर, चकराता रोड, लालपुर, किशननगर चौक, सर्वे चौक, कारगी चौक, आईएसबीटी, माजरा, जीएमएस रोड, डालनवाला, राजपुर रोड, नेहरू कॉलोनी, धर्मपुर, इंदिरानगर, बसंत विहार समेत ज्यादातर इलाकों में जलभराव हो गया। चौराहों पर जलभराव होने से यातायात व्यवस्था चरमरा गई और काफी देर तक जाम लगा रहा। यातायात बहाल कराने में पुलिसकर्मियों को भी जद्दोजहद करनी पड़ी।
नदियों का जलस्तर बढ़ने से अटकी लोगों की सांसें
रिस्पना और बिंदाल जैसी नदियों का जलस्तर बढ़ने से किनारे बसे लोगों की सांसें अटकी रहीं। गनीमत रही कि बारिश थमने के साथ ही नदियों के जलस्तर भी कम हो गया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। ऐसे में लोगों को पेयजल संकट से भी जूझना पड़ा।