अगले 24 घंटे में नैनीताल, चंपावत और पिथौरागढ़ में भारी बारिश की संभावना

0
125

देहरादून। राजधानी देहरादून में गुरुवार को मौसम का अजीबोगरीब रंग देखने को मिला। पहले तो सुबह चटक धूप निकली और फिर थोड़ी देर बाद काले घने बादल छा गए। इतना ही नहीं राजधानी के घंटाघर, राजपुर, डालनवाला, जाखन, चकराता रोड, बसंत विहार, इंदिरानगर, कैंट क्षेत्र समेत कई इलाकों में बारिश भी हुई। कुछ इलाकों में बूंदाबांदी तक नहीं हुई। 

शुक्रवार को सुबह से ही राजधानी में मौसम साफ
वहीं शुक्रवार को सुबह से ही राजधानी में मौसम साफ बना हुआ है। यहां चटख धूप खिली हुई है।

गुरुवार को राजधानी के कई इलाकों में बारिश के चलते तापमान काफी नीचे चला गया और लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की। दूसरी ओर मौसम विज्ञानियों ने अगले 24 घंटे में नैनीताल, चंपावत व पिथौरागढ़ जैसे जिलों में भारी बारिश की संभावना के साथ ही तेज गर्जना और बिजली गिरने की संभावना जताई है।

मौसम विज्ञानियों ने संभावना जताई है कि शुक्रवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री के आसपास रहेगा। 

 

LEAVE A REPLY