देहरादून। अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में प्रदर्शन का दौर जारी है। उत्तराखंड भी इससे अछूता नहीं है। कई जिलों में युवा प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं हरिद्वार में पुलिस विभाग अलर्ट पर है। इसी क्रम में शनिवार को देहरादून रेलवे स्टेशन पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
डीजीपी अशोक कुमार ने देशभर में हो रहे प्रदर्शनों के बीच सुरक्षा पुख्ता करने के आदेश दिए हैं। इसी क्रम में शनिवार को दून रेलवे स्टेशन पर पुलिस बल तैनात किया गया है। अन्य राज्यों में हो रही हिंसा और युवाओं के उपद्रव को देखते हुए सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। देहरादून रेलवे स्टेशन पर पुलिस युवाओं से पूछताछ भी कर रही है। तमाम रेलवे स्टेशन व बस स्टेशनों पर पीएसी तैनात कर दी गई है। रेलवे स्टेशन व बस स्टेशनों पर खड़े युवकों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस लगातार ट्रेनों व बसों की चेकिंग कर रही है।
दूसरी ओर डीजीपी के निर्देश पर पुलिस अधिकारियों ने कोचिंग सेंटरों से कोचिंग ले रहे युवकों को जागरूक करना शुरू कर दिया है। एसपी सिटी सरिता डोभाल ने सहस्त्रधारा रोड पर एक कोचिंग सेंटर में युवकों को जागरूक किया। वहीं सीओ व इंस्पेक्टरों द्वारा अपने–अपने क्षेत्रों में कोचिंग क्लासेस में पढ़ रहे युवाओं को जागरूक किया जा रहा है। वहीं इसी क्रम में शनिवार को देहरादून में एनएसयूआई से जुड़े कार्यकर्ता भी अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन करेंगे।
वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि अग्निपथ योजना भारतीय सेना को विश्व में सर्वश्रेष्ठ एवं युवाओं को अधिक सक्षम व जागरूक बनाने वाली है। विपक्ष को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि विपक्षी नेताओं और कुछ तथाकथित बुद्धिजीवियों को इस योजना के उज्जवल भविष्य में अपना भविष्य अंधकारमय नजर का रहा है।
मदन कौशिक ने कहा कि उत्तराखंड सैन्य बहुल राज्य है। इस योजना से प्रदेश के युवाओं को भी अग्निवीर बनकर अच्छे रोजगार के साथ ही देश की सेवा का अवसर मिलेगा। इनमें से एक चौथाई सेना में आगे भी सेवा देंगे और सेना से मिले कौशल, अनुभव और एकमुश्त लगभग 12 लाख की धनराशि के साथ अपने जीवन में बेहतर करने के लिए स्वतंत्र होंगे। उत्तराखंड सरकार इन अग्निवीरों को सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता देने के लिए नियमावली भी बनाने जा रही है। उन्होंने अपील की कि युवा अग्निपथ योजना को विस्तार से समझें और किसी के बहकावे में न आएं।