देहरादून। अटल आयुष्मान भारत और उत्तराखंड अटल आयुष्मान योजना में गुणवत्ता व बेहतर इलाज करने वाले सरकारी व निजी अस्पतालों को सम्मानित किया जाएगा। आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अस्पतालों को पुरस्कार वितरित करेंगे।
अटल आयुष्मान भारत के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण की ओर से गोल्डन कार्ड धारक मरीजों के इलाज में गुणवत्ता के लिए हिमालयन हास्पिटल जौलीग्रांट और प्रेम सुख हास्पिटल खुड़बुड़ा को गोल्ड श्रेणी, कृष्णा मेडिकल सेंटर डालनवाला व चामुंडा हास्पिटल रामनगर को सिल्वर, हंस फाउंडेशन मिशन हास्पिटल सतपुली को ब्रांज श्रेणी में पुरस्कार दिया जाएगा।
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में श्री महंत इन्दिरेश हास्पिटल, मेट्रो हास्पिटल हरिद्वार, श्री स्वामी भूमानंद हास्पिटल रानीपुर, उजाला हेल्थ केयर काशीपुर, संजीवनी मल्टी स्पेशलिटी काशीपुर को पुरस्कृत किया जाएगा।
इसके अलावा अनुकरणीय प्रदर्शन के लिए एम्स ऋषिकेश, जवाहर लाल नेहरू हास्पिटल रुद्रपुर, बीडी पांडे जिला अस्पताल पिथौरागढ़, सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी, एचएनबी बेस अस्पताल श्रीनगर, जिला अस्पताल उत्तरकाशी, पंडित हरगोविंद अस्पताल अल्मोड़ा, सीएचसी जसपुर, सीएचसी कर्णप्रयाग, हरमिलाप मिशन जिला अस्पताल हरिद्वार, जिला असपताल चंपावत, सीएचसी जखोली रुद्रप्रयाग को सम्मानित किया जाएगा।
अटल आयुष्मान योजना में बेहतर सेवाएं देने और अच्छा इलाज करने वाले अस्पतालों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अस्पतालों को ये पुरस्कार प्रदान करेंगे।
– डीके कोटिया, अध्यक्ष, राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण