देहरादून। उत्तराखंड में प्रत्येक विकासखंड में चयनित अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में छठी कक्षा में प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने के लिए सभी जिलों को आदेश दिए गए हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिए हैं।
प्रदेश में बच्चों को सीबीएसई पाठ्यक्रम के अनुसार अंग्रेजी शिक्षा प्राप्त करने के उद्देश्य से सरकार ने प्रत्येक विकासखंड में दो-दो अटल उत्कृष्ट विद्यालय खोलने का निर्णय लिया है। चयनित स्कूलों को सीबीएसई की मान्यता के लिए कार्रवाई चल रही है।
इन विद्यालयों में सीबीएसई पाठ्यक्रम के अनुसार अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा दी जाएगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर की ओर से जारी आदेश के अनुसार शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए 15 अप्रैल नया शिक्षा सत्र शुरू किया जाएगा।
जिलों में विकासखंड के अनुसार चयनित अटल उत्कृष्ट विद्यालय
जिला अटल उत्कृष्ट विद्यालय
अल्मोड़ा 22
बागेश्वर 06
चमोली 18
चंपावत 08
देहरादून 12
हरिद्वार 11
नैनीताल 16
पौड़ी 30
पिथौरागढ़ 16
रुद्रप्रयाग 06
टिहरी 18
ऊधमसिंह नगर 14
उत्तरकाशी 12