अतिरिक्त खाद्यान्र को जारी किए 33.84 लाख रूपयेः सीएम रावत

0
198

देहरादून। उत्तराखंड में पिछले 100 घंटे में कोरोना का कोई नया संक्रमित मामला सामने नहीं आया है। प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 35 है। साथ ही लॉकडाउन की अवधि तीन मई तक बढ़ गई है।

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने निर्देश दिए कि राज्य खाद्य योजना में अप्रैल से जूून 2020 तक तीन महीने के लिए हर महिने हर कार्ड 7.5 किलो अधिक खाद्यान्र उपलब्ध कराने के लिए 33.84 लाख रूपये की राशि जारी की गई है।
राज्य में अभी खाद्य योजना के तहत राशन कार्ड धारकों को 2.5 किलो चावल 11 रूपये प्रति किलो के हिसाब से और 5 किलो गेहूं 8.60 रूपये प्रति किलो के हिसाब से उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं अब अप्रैल, मई और जून 2020 इन तीन महीनों के लिए 7.5 किलो खाद्यान्र हर महिने हर कार्ड के जगह पर 15 किलो खाद्यान्र हर महिने हर कार्ड (7.5 किलो चावल और 7.5 किलो गेहूं) पुरानी दी हुई दरों पर उपलब्ध कराया जाएगा।

LEAVE A REPLY