अधिकारी लॉकडाउन खोलने की कार्य योजना करें तैयारः सीएम त्रिवेंद्र

0
340

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश में 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन खोलने के संकेत दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों से लॉकडाउन खुलने के बाद होने वाली भीड़ से निपटने और सुरक्षित शारीरिक दूरी के मानकों का अनुपालन कैसे हो, इसके लिए कार्ययोजना बनाने को कहा है। उन्होंने अधिकारियों से इसके लिए सभी धर्मगुरुओं, समाज के प्रबुद्धजनों और सामाजिक संगठनों का भी सहयोग लेने को कहा है।

शनिवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास में शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कोरोना वायरल के रोकथाम को लेकर उठाए जा रहे कदमों को लेकर बैठक की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन का समय जल्द ही पूरा हो जाएगा। लॉकडाउन खुलने के बाद भी कैसे स्थिति को नियंत्रण में रखा जाए इसे लेकर विस्तृत कार्ययोजना बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन खुलने के बाद बाजारों में भीड़ बढ़ेगी, इस दौरान सुरक्षित शारीरिक दूरी को बनाए रखना एक बड़ी चुनौती रहेगी। धार्मिक स्थलों पर भी भीड़ बढ़ सकती है। यहा शारीरिक दूरी के नियम का अनुपालन कैसे सुनिश्चित हो इसके लिए धर्मगुरुओं से बात की जाए। उनके विचारों को भी कार्ययोजना में शामिल किया जाए। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बीते रोज भी सोशल मीडिया के जरिये आमजन से भी इस संबंध में सुझाव आमंत्रित कर चुके हैं। बैठक में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश, पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी , सचिव अमित नेगी, नितेश झा व अपर पुलिस महानिदेशक वी विनय कुमार भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY