कोरोना में अटकी 800 से ज्यादा भर्तियां
कोरोना की दूसरी लहर की वजह से अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की 800 पदों पर भर्तियां अटक गई हैं। आयोग को पटवारी के 407 पदों, प्रयोगशाला सहायक के 200 पदों और बंदीरक्षक के 180 पदों पर भर्तियों का विज्ञापन जारी करना है। इस बीच कोरोना की दूसरी लहर आ गई। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को अपने घर से दूर भी जाना पड़ता है, लिहाजा उनकी सुरक्षा के मद्देनजर फिलहाल आयोग ने भर्तियों के विज्ञापन रोक दिए हैं।आयोग की तीन भर्ती परीक्षाओं को पास करने के बाद सैंकड़ों युवा नौकरी से चंद कदम दूर हैं। कोरोना की वजह से जल निगम में जेई, पशुधन प्रसार अधिकारी और सहायक कृषि अधिकारी पदों पर भर्ती के लिए प्रमाण पत्रों का वेरिफिकेशन नहीं हो पाया है। वहीं, बिजली विभाग की जेई भर्ती परीक्षा का परिणाम भी जारी हो गया है, लेकिन वेरिफिकेशन की तिथि तय नहीं हो पाई है। कोरोना का प्रकोप कम होने के बाद आयोग इन सभी भर्तियों के लिए वेरिफिकेशन कराएगा।
छह भर्ती परीक्षाएं हो चुकीं स्थगित
कोरोना की वजह से आयोग की छह भर्ती परीक्षाएं स्थगित हो चुकी हैं। इनमें 25 अप्रैल को होने वाली एलटी भर्ती, जून में होने वाली वन दरोगा भर्ती, जून में होने वाली कनिष्ठ सहायक भर्ती, मई-जून में होने वाली ग्राम विकास अधिकारी आदि पदों की भर्ती और जुलाई में होने वाली सहायक लेखाकार भर्ती शामिल है। इसके अलावा जुलाई में ही सचिवालय सुरक्षा संवर्ग की भर्ती भी होनी थी, कोरोना की वजह से यह सभी परीक्षाएं फिलहाल स्थगित है।