मसूरी। संवाददाता। नगर पालिका मसूरी की बोर्ड बैठक अधिकारियों की आधी-अधूरी तैयारियों के चलते स्थगित कर दी गई। उधर, पालिका अधिकारियों की लापरवाही पर सभासदों ने रोष व्यक्त किया और पूरी जानकारी बैठक एजेंडे के साथ उपलब्ध न कराने का आरोप लगाया।
मंगलवार को पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक शुरू हुई। जिसमें सभाषदों ने बैठक का विरोध करते हुए कहा कि विगत बैठक की अनुपालन आख्या समय पर उपलब्ध नहीं करवाई गई। इसके अलावा बजट की प्रति समय पर नहीं दी गई और जो सूचनाएं दी गई वह अपर्याप्त और गत बैठक के एजेंडे के क्रमवार नहीं है। जिसके बाद बैठक को स्थगित कर दिया गया। पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि सभी विभागों से अनुपालन आख्या उपलब्ध करवाने को निर्देशित कर दिया गया है। स्थगित बैठक को शीघ्र करवाया जाएगा।
बैठक में सभाषद गीता कुमाईं, जसबीर कौर, सरिता देवी, सरिता पंवार, मनीषा खरोला, आरती अग्रवाल, जशोदा शर्मा, सुरेश थपलियाल, पंकज खत्री, नंदलाल सोनकर, प्रताप सिंह पंवार, दर्शन सिंह रावत, अधिशाषी अधिकारी एमएल शाह, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एके सिंह, नगर अभियंता रमेश बिष्ट, ओएस महावीर सिंह राणा, आदित्य शाह, दीपक गौड़ आदि उपस्थित रहे।
मालरोड पर शहीद स्थल से गन हिल के लिए बीते पचास सालों से नगर पालिका द्वारा संचालित रज्जूमार्ग (रोपवे) को लंबे समय के लिए बंद किया जा सकता है। पालिका अधिशासी अधिकारी एमएल शाह ने बताया कि ब्रिडकुल उत्तराखंड द्वारा रोपवे के निरीक्षण में तकनीकी खामियां पाई गई हैं। इस पर शहरी विकास विभाग ने इन खामियों पर नगर पालिका से रिपोर्ट मांगी है। जब तक इन खामियों को दूर नहीं किया जाता, तब तक के लिए पालिका रोपवे का संचालन बंद किया जा रहा है। विदित है कि मसूरी रोपवे का संचालन 1969 से किया जा रहा है।