अप्रैल माह में कुल 10 दिन बंद रहेंगे बैंक, आज भी नहीं होगा कोई काम

0
278

एक अप्रैल से नए वित्त वर्ष की शुरूआत हो रही है। महीने की शुरूआत बैंकों की छुट्टियों से होगी। अप्रैल माह में कुल 10 दिन बैंक बंद रहेंगे। जबकि आज यानी बुधवार को भी बैंकों में जनता से संबंधित कोई काम नहीं होगा।

31 मार्च को वित्त वर्ष का आखिरी दिन होने की वजह बैंक में कर्मचारी तो रहेंगे, लेकिन खाताधारकों के लिए बैंक बंद होंगे। जबकि एक अप्रैल को सालाना अकाउंट्स की क्लोजिंग के चलते और दो अप्रैल को गुड फ्राइडे की छुट्टी रहेगी।

जबकि आठ दिन साप्ताहिक अवकाश व त्योहारों के चलते बैंक बंद रहेंगे। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (यूएफबीयू) के संयोजक समदर्शी बड़थ्वाल ने बताया कि अप्रैल माह में बैंकों में 10 दिन का अवकाश रहेगा।

एक अप्रैल- सालाना अकाउंट्स की क्लोजिंग
दो अप्रैल – गुड फ्राइडे
चार अप्रैल – रविवार
10 अप्रैल – महीने का दूसरा शनिवार
11 अप्रैल – रविवार
14 अप्रैल – डॉ. भीम राव अंबेडकर जयंती
18 अप्रैल – रविवार
21 अप्रैल – राम नवमी
24 अप्रैल – महीने का चौथा शनिवार
25 अप्रैल – रविवार

कोरोना वायरस के समय में सुरक्षित शारीरिक दूरी के नियम का पालन करना बेहद जरूरी है। इसलिए ग्राहकों को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिए अपने बैकिंग कार्य निपटाने की सलाह दी है। लेकिन अगर ब्रांच जाना जरूरी हो, तो ग्राहकों को यह जरूर जान लेना चाहिए कि अप्रैल में किस दिन बैंक बंद रहेंगे।

इस बात का ध्यान रहे कि इन सभी छुट्टियों में अलग – अलग राज्यों में होने वाली छुट्टियां भी शामिल हैं। इससे जुड़ी अन्य जानकारी आपको भारतीय रिजर्व बैंक ( आरबीआई ) की वेबसाइट पर मिल जाएगी।

 

LEAVE A REPLY