देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस और देहरादून-कोच्चिवेली एक्सप्रेस अब देहरादून के बजाय ऋषिकेश से ही स्थाई तौर पर संचालित की जाएंगी। इतना ही नहीं देहरादून से बांद्रा जाने वाली दून-बांद्रा एक्सप्रेस को भी अब देहरादून के बजाय हरिद्वार से ही संचालित किया जाएगा।
महाकुंभ के दौरान देहरादून-बांद्रा एक्सप्रेस को हरिद्वार से संचालित किया गया था। वहीं, महाकुंभ आने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए देहरादून-कोच्चिवेली एक्सप्रेस और देहरादून-हावड़ा दून हावड़ा एक्सप्रेस को भी ऋषिकेश योगनगरी स्टेशन से संचालित किया गया था।
पहले रेलवे अधिकारियों को उम्मीद थी कि महाकुंभ के बाद ये तीनों ट्रेनें दोबारा देहरादून से संचालित की जाएंगी और यात्रियों को आने-जाने में सहूलियतें होंगी, लेकिन अब इन ट्रेनों के देहरादून से संचालित होने की कोई उम्मीद नहीं है। रेलवे बोर्ड की ओर से इन ट्रेनों को योगनगरी ऋषिकेश और हरिद्वार से ही संचालित किया जाएगा।
स्टेशन अधीक्षक सीताराम शंकर ने बताया कि अब ये ट्रेनें देहरादून से संचालित होंगी इसकी संभावना बिल्कुल नहीं है। बता दें कि इन तीनों ट्रेनों में देहरादून से बड़ी संख्या में यात्री सफर करते थे, लेकिन अब इन ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को हरिद्वार और योगनगरी ऋषिकेश जाना पड़ रहा है, जो उनके लिए परेशानी का सबब साबित हो रहा है।