अब घरों से लिया जा सकेगा कोरोना का सैंपल, इन नंबरों पर करें संपर्क

0
382

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने तीन निजी लैबों को कोविड जांच के लिए सैंपल के होम कलेक्शन की अनुमति दे दी है। इसके तहत सैंपल लेने वालों के नाम और मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं।

बता दें कि पूर्व में विवाद होने के कारण होम सैंपल कलेक्शन का काम बंद कर दिया गया था। इसको लेकर सवाल भी उठाए जा रहे थे।

फाउंडेशन फॉर कम्यूनिटी डेवलपमेंट के संस्थापक अनूप नौटियाल का साफ कहना था कि टेस्टिंग बढ़ाने के लिए सरकार को कोरोना के सैंपल घरों से लिए जाने की अनुमति देनी चाहिए।

अब प्रदेश सरकार ने एसआरएल लैब, डॉ.लाल पैथ लैब और बौंठियाल पैथ लैब को इसकी अनुमति दे दी है।

शासन के मुताबिक अभी यह अनुमति सिर्फ देहरादून जिले के लिए ही है। देहरादून में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और इसी स्थिति को देखते हुए यह व्यवस्था की गई है।

इन नंबरों पर कर सकेंगे फोन

एसआरएल लैब- 8755518825, 8077105180, 8941 915368, 8979743406
डॉ.लाल पैथ लैब- 9634530578, 7983872442, 8630984970

बौंठियाल लैब- 9634884491, 7465892516

LEAVE A REPLY