अब दिल्ली में होगी कुमाऊं के लोगों की कोरोना जांच

0
143

देहरादून। एक तरफ जहां सरकार कोरोना जांच में तेजी लाने और जांच की संख्या बढ़ाने की बात कर रही है वहीं कुमाऊं में एकमात्र राजकीय मेडिकल कालेज हल्द्वानी में हो रही कोरोना जांच का काम भी ठप हो गया है। छह जिलों की एकमात्र वायरोलॉजी लैब दो दिन से तकनीकि खराबी के चलते बंद पड़ी है। अब सैंपल नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) दिल्ली भेजे जाएंगे। लैब में पहुंच चुके 918 सैंपल भी संबंधित जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनसीडीसी भेजेंगे।

राजकीय मेडिकल कॉलेज स्थित वायरोलॉजी लैब में 11 जून को तकनीकी खराबी आ गई थी। इसके बाद मशीन ठीक करने के लिए इंजीनियर जुटे हैं, लेकिन शुक्रवार को भी यह ठीक नहीं की जा सकी। अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने सभी सीएमओ को पत्र लिखकर अपने-अपने जिलों के सैंपल एनसीडीसी दिल्ली भेजने के निर्देश दिए हैं। जबकि, हल्द्वानी लैब में नैनीताल जिले के अलावा अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ व चम्पावत के कुल 918 सैंपल पहुंच चुके थे। ऊधमसिंह नगर से कोरोना जांच के लिए सैंपल पिछले कुछ दिनों से दिल्ली भेजे जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY