अब दून जू में हो सकेगा कई प्रजाति के सांपों का दीदार

0
141

देहरादून। संवाददाता। दून चिड़ियाघर में पर्यटक सांपों का नजारा ले सकें, इसके लिए चिड़ियाघर में सांप बाड़ा बनाया गया है। जिसका आज पर्यवारण मंत्री हरक सिंह रावत द्वारा उद्धघाटन किया गया। इस मौके पर मसूरी विधायक गणेश जोशी वन संरक्षक जयराज, मेयर सुनील उनियाल गामा मौजूद रहे।जिसमें किंग कोबरा, अजगर, सेंटबुआ, धामन, रैट स्नेक जैसी प्रजातियों के सांपों को संरक्षित किया गया।

चेन्नई से चार अजगरों को लाया गया है।बता दें कि इससे पूर्व चिड़ियाघर में चार घड़ियाल लाए गए थे। वहीं इस मौके पर वन मंत्री हरक सिंह रावत ने बताया कि इसको देश के चुनिंदा चिड़ियाघर में से एक बनाने के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं। चिड़ियाघर आने वाले पर्यटक वन्यजीवों के साथ ही घड़ियाल, सांपों व अन्य प्रजातियों के जीवों का दीदार कर सकें, इसके लिए चिड़ियाघर में एक एक करके सभी जीवों को लाया जा रहा है। चिड़ियाघर में तमाम वन्यजीवों को लाए जाने के बाद पर्यटकों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है।

LEAVE A REPLY