अब राजनीति में किस्मत आजमाएंगे आईएफएस सोनकर, चुनाव लड़ने के लिए लिया वीआरएस

0
105

उत्तराखंड के वरिष्ठ आईएफएस सनातन सोनकर ने राजनीति में आने के लिए वन सेवा को अलविदा कह दिया है। रिटायरमेंट से पांच माह पहले ही उन्होंने वीआरएस ले लिया है। अब वह आगमी विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं। वरिष्ठ आईएफएस एपीसीसीएफ सनातन सोनकर ने वीआरएस के लिए आवेदन किया था, जो शासन ने स्वीकार कर लिया है। उन्हें मार्च 2022 में रिटायर होना था। अब वह 31 अक्तूबर को रिटायर हो जाएंगे। वर्तमान में सोनकर प्रतिनियुक्ति पर परियोजना निदेशक, जलागम प्रबंध परियोजना का कामकाज देख रहे हैं।

सोनकर वर्ष 2016 से लेकर 2019 तक राजाजी टाइगर रिजर्व के निदेशक पद पर भी तैनात रहे थे। मूल रूप से यूपी के रहने वाले सोनकर हरिद्वार जिले से चुनाव लड़ना चाहते हैं। पूछे जाने पर उन्होंने इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि वह मानव वन्य जीव संघर्ष की रोकथाम के लिए कार्य करना चाहते हैं।

राजनीति में आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि नौकरी में रहते हुए हम केवल नियम-कानूनों का पालन करते हैं, जबकि विधायिका में रहकर हम कानून बना सकते हैं। उन्होंने बताया कि वह लंबे समय से राज्य में मानव-वन्यजीव संघर्ष और स्थानीय लोगों की फसलों को जंगली जानवरों से नुकसान को रोकने के लिए ठोस योजना बनाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन विभाग में रहते ऐसा हो नहीं पाया, ये काम अब वह रिटायरमेंट के बाद करेंगे। बताया जा रहा है कि सोनकर हरिद्वार की ज्वालापुर सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। किस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह भविष्य की गर्त में है।

LEAVE A REPLY