देहरादून : दिवंगत बालीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को लेकर की गई पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की घोषणा पर भैरव सेना भड़क गई है। इसके विरोध में सोमवार को भैरव सेना कार्यकर्ताओं ने बुद्धि-शुद्धि हवन किया। गांधी पार्क के मुख्य द्वार के बाहर यह हवन किया गया।
स्मृति में फोटो प्वाइंट तथा यात्री विश्राम शेड बनाने का दिया था बयान
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज द्वारा दिवंगत फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की स्मृति में फोटो प्वाइंट तथा यात्री विश्राम शेड बनाने का बेतुका बयान दिया गया है।
कहा कि मंत्री का यह बयान उत्तराखंड की महान विभूतियों का अपमान है। जिसके विरोध में संगठन द्वारा कैबिनेट मंत्री को बयान वापस लेने के लिए बुद्धि-शुद्धी यज्ञ किया गया।
बता दें कि मंत्री सतपाल महाराज ने सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर केदारनाथ में सेल्फी प्वाइंट बनाने की बात कही थी, जबकि सुशांत की फ़िल्म केदारनाथ को उत्तराखंड सरकार ने प्रतिबंधित किया था।