अमेरिकी की प्रसिद्ध आइटी कंपनी कॉग्निजेंट में ग्राफिक एरा के 194 छात्र-छात्राओं का हुआ प्लेसमेंट

0
267

देहरादून। ग्राफिक एरा ग्रुप के छात्र-छात्राओं को कोरोनाकाल में भी बेहतर प्लेसमेंट मिलने का सिलसिला जारी है। अमेरिकी मूल की प्रसिद्ध आइटी कंपनी कॉग्निजेंट ने ग्राफिक एरा ग्रुप के 194 छात्र-छात्राओं को प्लेसमेंट के लिए चुना है।

वर्चुअल कैंपस प्लेसमेंट के जरिये इनका चयन किया गया है। कॉग्निजेंट ने इन छात्र-छात्राओं को चार लाख से 6.75 लाख रुपये तक के पैकेज ऑफर किए हैं। कॉग्निजेंट में प्लेसमेंट के लिए चयनित होने वालों में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के साथ ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के देहरादून व भीमताल कैंपस के छात्र- छात्राएं शामिल हैं। डिग्री मिलने से पहले ही प्रख्यात कंपनी में जाकर भविष्य संवारने का यह शानदार अवसर पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे हैं।

ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के 119 छात्र-छात्राओं को कॉग्निजेंट ने प्लेसमेंट के लिए चुना है। इनमें सबसे ज्यादा 90 विद्यार्थी बीटेक की कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग ब्रांच के हैं। इस कंपनी ने एमसीए के 15 छात्रों का चयन किया है। अन्य चयनित छात्रों में बीटेक आइटी, बीटेक ईसी, बीटेक मैकेनिकल, बीटेक सिविल और बायोटेक के हैं। ग्राफिक एरा हिल यूनिवॢसटी के देहरादून कैंपस से 56 और भीमताल कैंपस से 19 छात्र-छात्राओं को जॉब का ऑफर मिला है। ग्राफिक एरा हिल से बीटेक मैकेनिकल, सिविल, ईसी, एमटेक व एमसीए के छात्र-छात्राओं को भी इस कंपनी में प्लेसमेंट मिला है।

LEAVE A REPLY