अल्मोड़ा पहुंचे पीएम मोदी, हाथ हिलाकर श्रोताओं का किया अभिवादन

0
140

अल्मोड़ा : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अल्मोड़ा में जनसभा को संबाेधित करने के लिए हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम पहुंच गए हैं। वह अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र की 14 सीटों को साध रहे हैं। उनके पहुंचते ही पूरा मैदान मोदी मोदी के नारों से गूंज उठा। जनसभा को सुनने के लिए सुबह से ही स्टेडियम मे लोगों का पहुंचना शुरू हो गया था।

हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में आयोजित विजय संकल्प जनसभा में अल्मोड़ा जिले की छह विधानसभा सीटों के अल्मोड़ा के प्रत्याशी कैलाश शर्मा, सल्ट के महेश जीना, सोमेश्वर रेखा आर्य, रानीखेत प्रमोद नैनवाल, द्वाराहाट अनिल साही, जागेश्वर मोहन मेहरा मौजूद है। इसके साथ सांसद अजय टम्टा, प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट, प्रदेश चुनाव सह प्रभारी लाकेट चटर्जी, केदार जोशी मंच पर मौजूद हैं।

पीएम मोदी के दौरे से पूर्व गुरुवार को हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम का निरीक्षण के बाद केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने अल्मोड़ा संसदीय सीट के तहत आने वाली 14 विधानसभा सीटों के प्रभारियों व मंडल अध्यक्षों को जिम्मेदारी सौंप दी थी। वहीं अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना एवं सुरक्षा संजय गुंज्याल, डीआइजी डा. नीलेश भरणे ने पीएम की सुरक्षा में लगने वाले पुलिस के जवानों की ब्रीफिंग की।

उन्होंने वीवीआइपी मूवमेंट के दौरान आम जनता के साथ मित्रतापूर्ण व्यवहार के निर्देश दिए। डीआइजी नीलेश आनंद भरणे का कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था में चार एसएसपी, चार एएसपी और 12 सीओ समेत अन्य टीमें मुस्तैद रहेंगी। डाग और एंटी ड्रोन स्क्वाड भी सुरक्षा व्यवस्था में हैं। 400 से अधिक जवान तैनात रहेंगे।

LEAVE A REPLY