देहरादून। सहसपुर और सेलाकुई थाने की पुलिस ने दो लोगों को कच्ची शराब के साथ दबोचा है। लॉकडाउन में शराब बंदी का फायदा उठाते हुए ये आरोपित कच्ची शराब की तस्करी कर रहे थे। दोनों के खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमे दर्ज किए गए।
थानाध्यक्ष सेलाकुई विपिन बहुगुणा के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में सिपाही अनीश अहमद व संजय ने सेलाकुई टेलीफोन ऑफिस के सामने चेकिंग के दौरान स्कूटी को रोका।
तलाशी ली तो आरोपित के पास से दस लीटर कच्ची शराब बरामद की गयी। आरोपित ने अपनी पहचान नरेंद्र सिंह बर्थवाल निवासी रतनपुर नया गांव थाना पटेलनगर देहरादून के रूप में बताई। थानाध्यक्ष विपिन बहुगुणा ने बताया कि आरोपित का स्कूटर सीज कर दिया गया।
वहीं, सहसपुर थाने की पुलिस ने सोमवार की देर सायं शीतला नदी इस्लामनगर जाने वाले रास्ते पर चेकिंग की। सिपाही दीपक व नवीन ने रास्ते पर खड़े व्यक्ति को पास बुलाया तो वह पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने किसी तरह से घेराबंदी कर आरोपित को पांच लीटर कच्ची शराब के साथ दबोचा। आरोपित ने अपनी पहचान राकेश निवासी फतेहपुर सहसपुर के रूप में बताई।
घर में घुसकर मारपीट करने का लगाया आरोप
मुनिकीरेती पुलिस ने घर में घुसकर मारपटी, गालीगलौच व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एक ही परिवार के कुछ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि इस संबंध में प्रीति रमोला निवासी तपोवन ने मुनिकीरेती पुलिस को शिकायत दी।
उन्होंने बताया कि रविवार को उसके मामा पूरण सिंह धमांदा व उसके परिवार वालों ने घर में तोड़फोड़ कर मारपीट, व जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पूरण सिंह धमांदा व उसके परिवार वालों पर मुकदमा दर्ज कर दिया है।