अवैध कब्जा ध्वस्तिकरण की बड़ी कार्रवाई, दो दर्जन से ज्‍यादा मजारों पर चला बुलडोजर

0
65

विकासनगर: देहरादून जिले के विकासनगर में अवैध कब्‍जा ध्‍वस्तिकरण पर बड़ी कार्रवाई की गई है। यहां दो दर्जन से ज्‍यादा मजारों पर बुलडोजर चलाया गया है।

अवैध अतिक्रमण को प्रशासन अलर्ट मोड पर
डाकपत्थर से कुल्हाल तक शक्तिनहर किनारे की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे हटवाने को प्रशासन व यूजेवीएनएल अलर्ट मोड पर है। यहां जेसीबी व ट्रैक्टर ट्रालियों द्वारा कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। जो खुद जमीन खाली नहीं करेंगे उनपर जेसीबी गरजेगी।

वहीं अवैध कब्जाधारियों में घर टूटने को लेकर बेचैनी छाई है। जो सरकारी अधिकारियों, क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व विधायक तक अपनी गुहार लगा रहे हैं। जल विद्युत निगम के अधिशासी अभियंता अभय सिंह का कहना है कि 11 मार्च तक का अवैध कब्जाधारियों को स्वयं ही कब्जा हटाने के लिए समय दिया गया था। स्वयं ही कब्जाधारी जमीन खाली कर दें तो ज्यादा अच्छा होता। निगम नहीं चाहता कि किसी को असुविधा हो।

LEAVE A REPLY