अवैध खनन पर कप्तान की संख्ती, थाना इंचार्ज सहित 6 पर गिरी गाज

0
109

देहरादून। संवाददाता। अवैध खनन मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस कप्तान अरूण मोहन जोशी द्वारा थानाध्यक्ष सहित 6 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। अवैध खनन मामले में दून पुलिस महकमें की यह अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही है

यूं तो राजधानी दून में अवैध खनन का कारोबार पुलिसिया मिली भगत के चलते अभी तक धड़ल्ले से चल रहा था। लेकिन जब से नये पुलिस कप्तान अरूण मोहन जोशी ने दून के कमान संभाली है तब से खनन माफियाओं में भी हड़कंप मचा हुआ है। बीते दिनों विकासनगर क्षेत्र में खनन माफिया द्वारा हेकड़ी दिखाते हुए जब एक पुलिस कर्मी को कुचलने का प्रयास किया गया था तो इस पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया जबकि दूसरे की तलाश में छापेमारी जारी है।

अवैध खनन कारोबार के खिलाफ खुद पुलिस कप्तान द्वारा हर रोज पुलिस अधिकरियों को निर्देश दिये जा रहे है और कप्तान खुद रात को सड़कों पर उतर रहे है। लेकिन इसके बावजूद भी राजधानी दून में अवैध खनन कारोबार रूकने का नाम नहीं ले रहा है और कई स्थानो पर यह कारोबार पुलिस की मिली भगत से धड़ल्ले से जारी है। बीते रोज अवैध खनन मामले के चलते रायपुर थाना क्षेत्र के मालदेवता में अवैध खनन पर पुलिस की मिलीभगत पायी गयी तो पुलिस कप्तान द्वारा तत्काल प्रभाव से थानाध्यक्ष रायपुर देवेन्द्र सिंह चौहान सहित का. सुरेन्द्र खन्तवाल, नरेश लेखपाल, राकेश डिमरी, मनमोहन सिंह असवाल व महिला कां. नमिता रावत को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY