देहरादून: उत्तराखंड के सरकारी अनुदान प्राप्त महाविद्यालयों, माध्यमिक विद्यालयों व हाई स्कूलों को अनुदान समाप्त करने का त्रिवेंद्र सरकार के कुप्रयास का कांग्रेस पार्टी डटकर विरोध करेगी यह घोषणा आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए की। धस्माना ने कहा कि उच्च शिक्षा विभाग व विद्यालयी शिक्षा मंत्रालय द्वारा लगातार इस प्रकार के पत्र जारी किए जा रहे हैं जिससे यह प्रतीत होता है कि उत्तराखंड सरकार निजी प्रबंध के अंतर्गत चलाये जा रहे अनुदान प्राप्त महाविद्यालयों , माध्यमिक विद्यालयों व हाई स्कूलों को अनुदान बन्द करने की साजिश कर रही है जिससे जहां एक ओर बड़ी संख्या में ये शैक्षणिक संस्थाएं बन्द हो जाएंगी और हजारों लोग बेरोजगार हो जाएंगे अथवा स्वपोषित की श्रेणी में आ जायेगी जिसका अन्तोगत्वा नुकसान आम लोगों का ही होगा। धस्माना ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा में एक ओर तो सरकार उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा अधिनियम को बाईपास कर अधिकारियों की फौज खड़ी कर रही है और दूसरी ओर शैक्षणिक कार्यों को प्रभावित करने वाले निर्णय जैसे अनुदान खत्म करना ले कर जनता विरोधी निर्णय ले रही है। धस्माना ने कहा कि अधिनियम में न तो डीजी और ना ही तीन तीन निदेशकों की व्यवस्था है और ना ही खण्ड शिक्षा अधिकारी के पद हैं किंतु सरकार ने मनमानी करते हुए केवल एक कार्यालय ज्ञाप जारी कर महानिदेशक , निदेशक प्राइमरी,निदेशक माध्यमिक व निदेशक एससीआरटी व 95 खंड शिक्षा अधिकारी बना कर अधिकारियों की फौज तो खड़ी कर दी किन्तु राज्य भर में रिक्त पड़े हज़ारों शिक्षकों के पदों पर नियुक्ति नहीं कि जिसका खामियाजा छात्र छात्राओं को उठाना पड़ रहा है। श्री धस्माना ने कहा कि आगामी विधानसभा सत्र में कांग्रेस इन विषयों को विधानसभा में उठाएगी।
सीएम की प्ररेणा से शहर के प्रमुखतम चौक चौराहे, व घंटाघर...
देहरादून| जिलाधिकारी सविन बंसल अपनी कार्यशैली के अनुसार कई करोड़ के जन सरंचनाओं के एक साथ काम उठवाए है मा० सीएम की प्ररेणा से...
Block title
मुर्शिदाबाद पहुंचे राज्यपाल, हिंसा पीड़ितों से मिल रही NCW की टीम;...
मालदा। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया राहटकर ने पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में मुर्शिदाबाद हिंसा के बाद शरण ले चुके परिवारों से...