अष्टमी के दिन ऋषिकेश में आइटीबीपी के जवानों ने कन्‍या पूजन कर समाप्त किया उपवास

0
86

ऋषिकेश: चैत्र नवरात्र की अष्टमी के अवसर पर देशभर के साथ ही उत्‍तराखंड में भी कन्‍या पूजन किया गया। इस क्रम में मंदिरों सहित भक्तों ने अपने घरों में मां गौरी की पूजा कर कन्याओं का पूजन कर अपना उपवास समाप्त किया।

कन्याओं का पूजन कर उन्हें दान दक्षिणा दी

तीर्थ नगरी ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर आइटीबीपी के जवानों ने भी कन्याओं का पूजन कर उन्हें दान दक्षिणा दी।वहीं पिछले आठ दिनों तीर्थ नगरी के तमाम दुर्गा मंदिरों के साथ घरों में श्रद्धालुओं द्वारा उपवास रख गया। भजन कीर्तन के साथ महा दुर्गा के आठ विभिन्न स्वरूपों की पूजा अर्चना की गई।

भोजन प्रसाद खिला कर भक्ति भाव के साथ पूजन किया

अष्टमी के रोज शनिवार को महागौरी के स्वरूप की पूजा अर्चना कर कन्याओं का पूजन भी किया गया। त्रिवेणी घाट पर आइटीबीपी के जवानों ने भी कन्याओं को भोजन प्रसाद खिला कर भक्ति भाव के साथ पूजन किया और उन्हें अपनी श्रद्धा अनुसार उपहार देकर विदा किया।

LEAVE A REPLY