अस्पतालों से हटाए कर्मचारियों का सीएम आवास कूच, समायोजन नहीं होने पर रोष

0
97

देहरादून। प्रदेश के अस्पतालों से हटाए गए कोरोनाकाल में रख गए कर्मचारियों ने सीएम आवास कूच किया। बेरोजगारों ने सरकार और स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की। हाथों में कोरोना योद्धा के पोस्टर ले रहे हैं। कर्मचारी देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली समेत कुमाऊं के अन्य जिलों से पहुंचे हैं।

उनका कहना है कि मंत्री ने उन्हें समायोजन एवं सेवा विस्तार का आश्वासन दिया था, लेकिन सरकार अभी तक पहली कैबिनेट भी नहीं कर पाई है, जिससे उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। वह लगातार एक महीने से आंदोलनरत है और रूम में बैठकर धरना दे रहे हैं। उनमें से कई कर्मचारी बीमार तक हो गए हैं। कर्मचारियों की कमी से अस्पतालों में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा दिक्कत दून अस्पताल में 612 कर्मचारी हटाए जाने से हैं। यहां पर आईपीडी ओपीडी और आईसीयू ऑपरेशन थिएटर समेत तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इमरजेंसी में तो मरीजों को भर्ती तक नहीं किया जा रहा है। गंभीर मरीज यहां से लौट आए जा रहे हैं। कूच को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल यहां तैनात किया गया।

LEAVE A REPLY