आंचल देसी घी-मक्खन कल से होगा महंगा

0
84

हल्द्वानी। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ शनिवार से दुग्ध उत्पादों का भाव बढ़ने जा रहा है। इस संबंध में शुक्रवार को आदेश जारी कर दिए गए हैं। आदेशों के अनुसार आंचल देसी घी 1000 एमएल 600 रुपये, 500 एमएल 300 रुपये और 200 एमएल 120 रुपये का मिलेगा। लूज देसी घी 1 किलोग्राम 620 रुपये का होगा। जबकि मक्खन 15 ग्राम 9 रुपये, 100 ग्राम 52 रुपये और आधा किलोग्राम 265 रुपये का मिलेगा। साथ ही 1 किलोग्राम क्रीम 460 रुपये का मिलेगा।

LEAVE A REPLY