आइटीएम के 18 छात्रों को मिला कैंपस प्लेसमेंट, छात्र स्पर्श को मिला दस लाख रुपये का पैकेज

0
114

देहरादून। इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी एंड मैनेजमेंट (आइटीएम) के 18 छात्रों का कैंपस सिलेक्शन हुआ है। आइटी कंपनी इंटिलियो ने आनलाइन टेस्ट और साक्षात्कार के बाद इनका चयन किया। संस्थान के छात्र स्पर्श कुमार को सबसे अधिक दस लाख रुपये का पैकेज मिला है। आइटीएम के चेयरमैन निशांत थपलियाल ने चयनित छात्रों को बधाई दी है।

आइटी साफ्टवेयर कंपनी इंटिलियो ने आइटीएम में आनलाइन एप्टीट्यूड टेस्ट लिया। इस परीक्षा में आइटीएम समेत देहरादून के कई संस्थानों के छात्रों ने भाग लिया। इस परीक्षा में कुल 21 छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट दिया गया। इसमें आइटीएम के 18 छात्र शामिल हैं। कंपनी ने छात्रों को न्यूनतम दो लाख, 20 हजार पैकेज दिया। उन्होंने बताया कि कंपनी ने चयनित सभी छात्रों को आफर लेटर भी दिए हैं। आइटीएम के चेयरमैन निशांत थपलियाल के अनुसार, संस्थान में छात्रों को क्वालिटी एजुकेशन के साथ ही स्किल डेवलपमेंट और पर्सनालिटी डेवलपमेंट पर जोर दिया जाता है।

इस वर्ष अब तक संस्थान में कैंपस प्लेसमेंट के लिए 45 कंपनी आ चुकी हैं। इनमें विप्रो, इंफोइसिस, अमेजान, राइटवेब, मेन डेल्टा, डिलोटी आदि शामिल हैं। इन कंपनियों ने संस्थान के 210 छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट दिया है। चेयरमैन थपलियाल के मुताबिक कोरोना काल से पहले ही संस्थान में आनलाइन क्लासेस की व्यवस्था थी, इसलिए कोरोना काल में आइटीएम के छात्रों की पढ़ाई एक दिन भी बाधित नहीं हुई।

LEAVE A REPLY