आईआईटी और एनआईटी दाखिले के लिए 6 अक्तूबर से पंजीकरण, नोटिफिकेश जारी

0
198

देहरादून। देशभर के 23 आईआईटी, 32 एनआईटी, 26 ट्रिपल आईटी और 30 जीएफआईटी में दाखिलों के लिए ज्वाइंट सीट अलॉकेशन अथॉरिटी ने काउंसिलिंग का नोटिफिकेश जारी कर दिया है।

एनआईटी, ट्रिपल आईटी, जीएफआईटी में जहां जेईई मेन के स्कोर के आधार पर दाखिले होंगे तो वहीं आईआईटी में जेईई एडवांस के स्कोर के आधार पर दाखिले मिलेंगे। देशभर में इसके लिए छह अक्तूबर से पंजीकरण शुरू होंगे।

नोटिफिकेशन के मुताबिक, 17 अक्तूबर से सात नवंबर के बीच होने वाले सीट आवंटन प्रक्रिया में कुल छह राउंड आयोजित किए जाएंगे। जेईई मेन की परीक्षा एक से छह सितंबर के बीच आयोजित की गई थी। जेईई एडवांस परीक्षा का आयोजन 27 सितंबर को किया जाएगा।

जेईई एडवांस का रिजल्ट छह अक्तूबर को जारी होगा। हालांकि सत्र शुरू होने की तारीख की पुष्टि अभी तक नहीं की गई है। इससे संबंधित सूचना जल्द ही ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी की वेबसाइट पर जारी होगी। 

काउंसिलिंग से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां

पंजीकरण की तिथि: 6 से 15 अक्तूबर
पहला मॉक सीट आवंटन: 11 अक्तूबर
दूसरा मॉक सीट आवंटन: 13 अक्तूबर

प्रथम सीट आवंटनः 17 अक्तूबर
ऑनलाइन रिपोर्टिंग व शुल्क भुगतान:17 अक्तूबर से 19 अक्तूबर

द्वितीय सीट आवंटनः 21 अक्तूबर
ऑनलाइन रिपोर्टिंग व शुल्क भुगतानः 22 अक्तूबर से 23 अक्तूबर

तृतीय सीट आवंटनः 26 अक्तूबर
ऑनलाइन रिपोर्टिंग व शुल्क भुगतान: 27 अक्तूबर से 28 अक्तूबर

चतुर्थ सीट आवंटनः 30 अक्तूबर 
ऑनलाइन रिपोर्टिंग व शुल्क भुगतान: 31 अक्तूबर से नौ नवंबर 

पांचवां सीट आवंटनः 3 नवंबर 
ऑनलाइन रिपोर्टिंग व शुल्क भुगतानः 4 नवंबर से 5 नवंबर 

छठा सीट आवंटनः 7 नवंबर 
ऑनलाइन रिपोर्टिंग व शुल्क भुगतान:8 नवंबर

LEAVE A REPLY