शासन ने आईएएस अधिकारी डॉ. वी. षणमुगम से अपर सचिव महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास व निबंधक सहकारिता का दायित्व हटा दिया है। उन्हें कार्मिक एवं सतर्कता विभाग ने बृहस्पतिवार को ये विभाग दिए थे लेकिन शुक्रवार को उनसे यह विभाग हटा दिए गए।
प्रभारी सचिव कार्मिक एवं सतर्कता भूपाल सिंह मनराल ने शुक्रवार को नई तबादला सूची जारी की। इसके तहत दो आईएएस, तीन पीसीएस व एक वित्त अधिकारी के विभागों में फेरबदल किया गया। डॉ. वी षणमुगम को बृहस्पतिवार को अपर सचिव महिला सशक्तीकरण, वित्त, सामान्य प्रशासन व निबंधक सहकारिता का प्रभार दिया गया था।
शुक्रवार को नए आदेश में अब उनके पास अपर सचिव वित्त व सामान्य प्रशासन का ही दायित्व रहेगा। उन्हें आईसीडीएस के निदेशक पद से भी हटा दिया गया था। इसके अलावा शासन ने सदस्य न्यायिक (पदेन आयुक्त एवं सचिव) राजस्व परिषद बाल मयंक मिश्र के तबादला आदेश को निरस्त कर दिया गया है।
वित्त सेवा के अधिकारी अरुणेंद्र सिंह चौहान को संयुक्त मुख्य प्रशासक उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार हटा दिया गया है। उनके बाकी विभाग यथावत रहेंगे। पीसीएस अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य को अपर सचिव महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास का प्रभार दिया गया है।