महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्य ने विभाग के निदेशक पर उनका फोन रिसीव न करने और आउटसोर्सिंग एजेंसी के चयन को लेकर कुछ आरोप लगाए थे। मामले के तूल पकड़ने पर मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को मामले की जांच के आदेश दिए थे।मुख्य सचिव ने मुझे जांच रिपोर्ट में एक-दो बिंदुओं को स्पष्ट करने के लिए कहा था। अब नए सिरे से जांच रिपोर्ट मुख्य सचिव को सौंप दी गई है। -मनीषा पंवार, अपर मुख्य सचिव
उत्तराखंड के आईएएस वी षणमुगम के मामले में जांच पूरी हो गई है। अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार ने जांच पूरी कर मुख्य सचिव ओम प्रकाश को भेज दी है। अब सरकार के स्तर पर इस पर निर्णय लिया जाना है।मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आईएएस अधिकारी वी षणमुगम के मामले में मुख्य सचिव ओम प्रकाश को जांच के आदेश दिए थे। जिसके बाद मुख्य सचिव ने अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार को इस मामले की जांच सौंपी थी।पंवार ने एक महीने बाद मुख्य सचिव को जांच सौंप दी थी, लेकिन मुख्य सचिव ने इसका अध्ययन करने के बाद कुछ बिंदुओं पर अपर मुख्य सचिव को फिर से जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद पंवार ने अब दोबारा रिपोर्ट सौंपी है।
मुझे आज देर शाम ही जांच रिपोर्ट मिली है। अभी मैं इसका अध्ययन नहीं कर पाया हूं। जल्द ही इसे मुख्यमंत्री को सौंप दिया जाएगा।
– ओमप्रकाश, मुख्य सचिव