आईएमए के नए कमांडेंट बने ले‐ जनरल जेएस नेगी, आज करेंगे पदभार ग्रहण

0
147

देहरादून। लेफ्टिनेंट जनरल जेएस नेगी भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) के 49वें नए कमांडेंट होंगे। आज शनिवार को वह पदभार ग्रहण करेंगे। वर्तमान में वह स्ट्रैजिक फोर्सेस कमांड के कमांडर हैं। इस कमान को स्ट्रैजिक न्यूक्लियर कमांड के रूप में भी जाना जाता है।

नेगी ले.जनरल एसके झा का स्थान लेंगे। लेफ्टिनेंट जनरल जयवीर सिंह नेगी उत्तराखंड के मूल निवासी हैं। पोखरी विकासखंड, जिला चमोली, उत्तराखंड के कम्द गांव निवासी लेफ्टिनेंट जनरल नेगी की प्रारंभिक शिक्षा गांव के प्राथमिक विद्यालय में हुई है।

पिता बैंक में कर्मचारी होने के कारण उन्होंने हाईस्कूल, इंटर सहित आगे की पढ़ाई मेरठ से की। वर्ष 1977 में उन्होंने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में प्रवेश किया। 1981 में डोगरा रेजीमेंट में कमीशन प्राप्त किया। उन्हें उत्कृष्ट सेवाओं के लिए अति विशिष्ट सेवा मेडल एवं युद्ध सेवा मेडल सहित चार राष्ट्रपति पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है।

शनिवार को ले. जनरल नेगी आईएमए में कमांडेंट का पदभार ग्रहण करेंगे। ले.जनरल एसके झा चार सितंबर 2017 को आईएमए में 48वें कमांडेंट बने थे। उनके रिटायर्ड होने के बाद जेएस नेगी को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। नेगी दो कार्फ के कमांडर भी रहे चुके हैं।

LEAVE A REPLY