आईएमए में तैनात कर्मी की पत्नी को ऑनलाइन कमाई का झांसा देकर ठगा

0
58

आईएमए में तैनात कर्मचारी की पत्नी को साइबर ठगों ने ऑनलाइन कमाई का झांसा देकर एक लाख रुपये का चूना लगा दिया। साइबर ठगों ने टास्क देकर महिला से रकम जमा करवाई। तहरीर पर गढ़ी कैंट थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इंस्पेक्टर कैंट शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि साइबर धोखाधड़ी को लेकर आईएमए में तैनात कर्मचारी यू चंद्रकांत कुमार ने तहरीर दी। कहा कि बीते 16 जून को उनकी पत्नी के मोबाइल पर एक साइट का मैसेज आया था। जिसमें घर बैठे कमाई का जिक्र था। महिला साइट पर गई और पंजीकरण करा दिया। इस दौरान कहा कि उन्हें टास्क दिए जाएंगे। टास्क में रकम खर्च करने पर पूरी रकम वापस मिलेगी। साथ में 50 फीसदी अतिरिक्त कमीशन दिया जाएगा। महिला ने पहले दिन तीन टास्क पूरे किए। इसके बाद उन्हें 40 टास्क एक साथ दिए गए। महिला ने 38 टास्क पूरे करने में 1.02 लाख रुपये खर्च कर दिए। 39वां टास्क अकेला 57 हजार का था। यहां महिला रुकी और अपनी रकम वापस मांगी। इस दौरान टास्क पूरा होने पर रकम वापस दिए जाने की बता कही गई। महिला को अहसास हुआ कि उसके साथ साइबर ठगी हुई है। महिला के पति की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

LEAVE A REPLY