आईएमए से रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान को दी चेतावनी

0
176

देहरादून। संवाददाता। पासिंग आउट परेड आज संपन्न हो गई है। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शिरकत कर परेड को सलामी दी। इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहे। तो वही आज प्ड। की पासिंग आउट परेड में भारतीय सेना को 306 युवा सैन्य अधिकारी मिले है जबकि मित्र देशों की सेना को 71 सैन्य अधिकारी मिले है। तो वही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को टेररिस्ट स्टेट बताते हुए चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि भारत में आतंकी हमलों के गुनाहगार पाकिस्तान में छिपे हैं।

कहा कि वो भारतीय इंटेलिजेंस व सुरक्षा बलों से ज्यादा समय तक बच नहीं सकेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड के दौरान कैडेट्स को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सेना में अफसर बनने जा रहे कैडेट्स को पाकिस्तान जैसे शत्रु को करारा जवाब देने के लिए तैयार रहने को कहा।राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत कभी किसी देश के मामले हस्तक्षेप नहीं करता, लेकिन जब कोई हम पर बुरी नजर रखता है तो भारत चुप नहीं बैठेगा। उन्होंने कहा कि डोकलाम मामले में भारतीय सेना के जवानों ने चीनी जवानों को धकेलकर अपना इरादा साफ कर दिया है।

LEAVE A REPLY