आईजी अभिनव ने जांच पौड़ी महिला थाने को सौंपी, पीड़िता के खिलाफ आरोप पत्र वापस होगा

0
476

भाजपा विधायक महेश नेगी से जुड़े बलात्कार के मामले की जांच अब पौड़ी के महिला थाने को सौंप दी गयी है। इसके अलावा ब्लैकमेलिंग के मामले में पीडिता के खिलाफ दायर आरोप पत्र भी वापस लेने के आदेश कर दिए गए हैं। आरोप पत्र दाखिल करने के 24 घण्टे के अंदर ही एक्शन में आये आईजी गढ़वाल अभिनव कुमार ने तत्काल ठोस निर्णय ले महकमे को कड़ा संदेश भी दे दिया।

सेक्स स्कैंडल में पीड़िता के खिलाफ आरोप पत्र पेश करने सम्बन्धी देहरादून पुलिस के कदम को आला अधिकारियों ने काफी गंभीरता से लिया है। और इसके कुप्रभाव के बाबत ऊपर तक भी सच्चाई बता दी गयी।पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक आईजी गढ़वाल अभिनव कुमार ने सख्त रुख अपनाते हुए भाजपा विधायक महेश नेगी से जुड़े प्रकरण की जांच पौड़ी महिला थाने को सौंप दी है। इसके अलावा ब्लैकमेलिंग मामले में पीड़ित महिला के खिलाफ पेश किए गए आरोप पत्र को भी वापस लेने के आदेश दिए गए हैं। अभी तक यह जांच सीओ अनुज कुमार व सब इंस्पेक्टर आशा पंचम के हवाले थी।

आईजी गढ़वाल अभिनव कुमार के केस आदेश के बाद बहुचर्चित हाईप्रोफाइल सेक्स प्रकरण में एक नया मोड़ आ गया है। पुष्ट सूत्रों का कहना है कि सेक्स प्रकरण की जांच और दिशा से आईजी गढ़वाल अभिनव कुमार काफी सकते व गुस्से में हैं। उन्होंने अधीनस्थों को कड़ी फटकार भी लगाई।सोमवार की रात को आरोप पत्र सम्बन्धी खबर के फ़्लैश होते ही पुलिस के बड़े व अनुभवी अधिकारियों ने इस निर्णय पर हैरानी जताई। देहरादून पुलिस की इस जांच के बाद से ही होने वाले प्रभाव के बारे में सत्ता व उच्चाधिकारियों को ब्रीफ कर दिया गया था। 13 अगस्त से इस मामले की जांच चल रही है।

LEAVE A REPLY