आज अधिकतर इलाकों में मौसम साफ, यमुनोत्री हाईवे पालीगाड़-कुथनौर के पास बंद

0
133

देहरादून। उत्तराखंड में कई दिन बाद आज शनिवार को मौसम साफ बना हुआ है। सुबह से ही राजधानी देहरादून सहित अन्य इलाकों में धूप खिली है। वहीं कहीं-कहीं हल्के बादल भी छाए हुए हैं। यमुनोत्री हाईवे पालीगाड़-कुथनौर के पास शनिवार को भी बंद है। यहां हाईवे खरादी और झर्जरगाड़ में आवाजाही के लिए जोखिम भरा बना हुआ है।

मसूरी में जमकर हुई बारिश, जन जीवन अस्त व्यस्त
मसूरी शहर में शुक्रवार देर शाम जमकर बारिश हुई। भारी बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। तेज बारिश के चलते मसूरी-देहरादून मार्ग पर जेपी मोड़, गलोगी धार सहित विभिन्न क्षेत्रों में मलबा आने से मार्ग बंद हो गया।

सड़क पर मलबा और बोल्डर आने से वाहनों की आवाजाही पर असर पड़ा। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। गलोगी धार के पास बार-बार पत्थर गिरने और मलबा आने से मसूरी-देहरादून आने जाने वाले वाहनों के लिए खतरा पैदा हो गया है। 

टिहरी: छतियारा-खवाड़ा और चमियाला-बूढ़ाकेदार मार्ग बंद 
भिलंगना ब्लॉक में छतियारा-खवाड़ा और चमियाला-बूढ़ाकेदार मोटर मार्ग गुरुवार की रात को बंद हो गए। इससे बूढ़ाकेदार और बासर पट्टी के गांवों का तहसील मुख्यालय से संपर्क पूरी तरह कट गया है। बोल्डर हटाने में जुटे लोनिवि ने कहा कि मार्ग शनिवार तक खोल दिया जाएगा। 

 

LEAVE A REPLY